48 हजार से ज्यादा कीमत के जूते, फिर भी लग रहे है जैसा कि हाल ही में कूड़ेदान नकाले गए हो, कंपनी को किया जा रहा सोशल मीडिया में ट्रोल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।जूते तो लोगों को अक्सर अच्छे और पॉलिस किये हुए ही पसंद होते हैं। आजकल तो जूते से ही लोगों के व्यक्तित्व का अनुमान लगाने का हम प्रयास करते है। अगर आप के पांव में सुंदर और चमचमाते जूते हो तो ही आप किसी के कमरे या घर में उसे पहन के जा सकते हैं। जूते आप के व्यक्तित्व के आकर्षण का केन्द्र होता है। वैसे तो एक लग्जरी ब्रांड और फैशन कंपनी बलेनसियागा ने ऐसा जूता बनाया है, जिस वजह से लोगों के सोशल मीडिया पर बलेनसियागा कंपनी को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। कंपनी ने ""पेरिस स्नीकर"" कलेक्शन को लॉन्च किया है, हालाकि पेरिस स्नीकर कलेक्शन में जो जूते को शामिल किए गए हैं वे काफी घिसे फटे और काफी पूराने नजर आते है।
वही, कंपनी ने फटे और पुराने दिख रहे जूतों की 100 जोडी लिमिटेड एडिशन कलेक्शन में जारी किए है। अब इस पेरिस स्नीकर के काफी घिसे फटे जूतों की कीमत भी जान लेते हैं, कंपनी ने इन जूतों की कीमत 48,279 रुपये और अमेरिकी मुद्रा के हिसाब से 625 डॉलर रखें हैं। कुछ लोगों ने कहा कि जूतों को एक नजर देखने पर लगता है कि इनको किसी कूडेदान से निकाला गया है।
कंपनी ने बताया इस तरह के जूते को बनाने का एक ही कारण था कि इस जूते को क्लासिक डिजाइन दिया गया है, जो मध्यकालीन को प्रदर्शित करती है। इस तरह के जूते काले, सफेद और लाल रंग में बनाये गए हैं। इस जूते के शोल और आगे के हिस्से में सफेद रबड़ लगी है। इस जूते को देखने पर ऐसा लगता है कि इसका उपयोग काफी समय से किया जा रहा होगा।
इस जूते को जैसे ही शॉपिग साइट पर सेल करने क लिए डाला गया सोशल मीडिया पर मौजूद इंटरनेट यूजर्स का दिमाग भी चकरा गया। कई लोगों ने यह तक कह दिया कि बलेनसियागा ने इस तरह के जूते बनाकर अपने ग्राहक को ट्रोल किया है। वहीं कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि ये बेघर लोगों के जूतों से भी खराब है, वही कुछ यूजर्स ने ये कहा कि ऐसा लग रहा है कि बलेनसियागा ने जूतों को लिया है और आग में फेंक दिया है।
Created On :   12 May 2022 7:32 PM IST