अदृश्य आत्मा के संकेत, कहीं आपको भी तो नहीं हुई सिहरन

Signs of the ghost, have you feel it
अदृश्य आत्मा के संकेत, कहीं आपको भी तो नहीं हुई सिहरन
अदृश्य आत्मा के संकेत, कहीं आपको भी तो नहीं हुई सिहरन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार हमें अपने आस-पास किसी के होने का एहसास होता है। लेकिन देखने पर कोई नहीं मिलता। ऐसी घटनाएं अक्सर हमें डरा देती हैं। कुछ पल के लिए पूरे शरीर में सिहरन हो जाती है, किंतु हम इसकी वास्तविकता नहीं समझ पाते। आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको किसी के अदृश्य शक्ति के होने का एहसास दिलाते हैं...

- दरवाजे से आवाज आना, अपने आप खुलना और बंद होना। नजदीक जाकर देखने पर वहां कोई नहीं होता। 

- पालतु जैसे, कुत्ते, बिल्लियां, चूहे आदि का आवाज करना या यहां वहां छिप जाना। कुत्ते को अक्सर वे चीजें दिखाई देती हैं जो इंसानी आंखें नहीं देख सकतीं। अगर कभी आपके घर में पला कुत्ता अचानक बाहर की ओर देखकर भौंके तो समझ जाइए वहां कोई अदृश्य शक्ति है। 

- अचानक बर्तनों का गिरना, अपने स्थान से सामान का दूसरे स्थान पर पहुंच जाना भी अदृश्य आत्मा के होने का संकेत है। 

- जब आप शांति से लेटे, बैठे हों और आपको किसी के छूने का एहसास हो, पास ही किसी के होने या बैठे होने का एहसास हो तो समझिए कोई आपसे कुछ कहना चाहता है। 

- अचानक आपको महसूस हो कि किसी ने आवाज दी, जबकि वह अब इस दुनिया में नही है, तो समझिए आपका कोई प्रिय आपसे अपनी अधूरी इच्छा के बारे में कुछ बताना चाहता है। 

 

नोट- सभी संकेत मानवीय अवधारणाओं के आधार पर, जिनके बारे में कभी न कभी जिक्र किया गया। 

Created On :   9 Aug 2017 1:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story