यहां कभी भी अचानक ही सो जाते हैं लोग, डाॅक्टर्स भी हैरान

Sleepy Hollow Village, Mysterious Kazakhstan village of Kalachi
यहां कभी भी अचानक ही सो जाते हैं लोग, डाॅक्टर्स भी हैरान
यहां कभी भी अचानक ही सो जाते हैं लोग, डाॅक्टर्स भी हैरान

डिजिटल डेस्क, पेट्रोपावल। दुनिया में कितने ही तरह की बीमारियां हैं। कई का तो इलाज ढूंढ पाना अब तक पाॅसिबल नही हो सका। अगर ये ग्रामीण क्षेत्रों में होती हैं तो इसे भूत-प्रेत का साया मान लिया जाता है, लेकिन असलियत कुछ और ही होती जिन तक पहुंच पाना आमतौर पर विशेषज्ञों के लिए आसान नही होता। 


पिछले 4 साल से उत्तरी कजाकस्तान के कलाची गांव में  ऐसी ही कुछ घटनाएं हो रही हैं। इस गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां के निवासी कोई भी करते-करते अचानक ही सो जाते हैं। इनकी नींद कुछ घंटे की भी हो सकती और कई माह की भी। ये आराम से सोते रहते हैं। यदि कुछ घंटे में ही उठ जाएं तो ठीक है लेकिन यदि ऐसा ना हो तो इनका शरीर कमजोर पड़ने लगता है और इनकी मौत भी हो सकती है। गांव में ये घटना करीब चार से घट रही है। यहां के लोग इससे काफी परेशान हैं। इस वजह से यहां के निवासियों का नाम स्लीपी हाॅलो पड़ गया है। 

 

आठ बच्चे एक साथ गिरकर सो गए


बताया जाता है कि साल 2010 में इस बीमारी की शुरूआत अप्रैल में हुई थी। यहां करीब 600 लोगों का परिवार रहता है। जिनमें से 14 प्रतिशत से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। शुरूआत में लोगों ने इस ओर ध्यान नही दिया लेकिन स्कूल की असेंबरी में जब आठ बच्चे एक साथ गिरकर सो गए तब इसे गंभीरता से लिया गया। 

 

डाॅक्टर्स इस संबंध में कहते हैं कि इस दौरान मरीजों के दिमाग में तरल पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है। हालांकि ऐसा क्यों होता है ये अब तक कोई नही बता पाया। ये गांव जिस स्थान पर बस है वहां यूरेनियम की खदान है। रेडिएशन के कारण ऐसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गांव में रेडिएशन की मात्रा ज्यादा है। जो व्यक्ति सबसे पहले सोया था उसके साथ इस तरह की घटना 2010 से अब तक सात बार हो चुकी है और वह कई माह के लिए भी सो चुका है। फिलहाल इस बीमारी का इलाज नही मिल सका है।

Created On :   29 Nov 2017 11:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story