सड़कों पर बैग बेचने वाले ने '28 मिलियन डॉलर' में खरीदी ये छोटी-सी कटोरी

Small Chinese Dish Sells For World Record £38 MILLION At Auction
सड़कों पर बैग बेचने वाले ने '28 मिलियन डॉलर' में खरीदी ये छोटी-सी कटोरी
सड़कों पर बैग बेचने वाले ने '28 मिलियन डॉलर' में खरीदी ये छोटी-सी कटोरी

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। किसी भी कटोरी या बाउल की कीमत कितनी हो सकती है। आप अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन इस कटोरी की जितनी कीमत है वह आपके अनुमान और कल्पनाओं से कहीं ज्यादा है। महज 40 मिनट में ये कटोरी ना सिर्फ दुनियाभर की मीडिया में छा गई, बल्कि इसकी कीमत 28 मि‍लि‍यन डॉलर को पार कर गई। वहीं इसे खरीदा भी तो एक ऐसे रईस ने जो कभी सड़कों पर बैग बेचा करता था।

10.2 मि‍लि‍यन डॉलर से शुरू हुई बोली 

महज 13 सेंटीमीटर की ये कटोरी करोड़ाें रुपए में नीलाम हुई है। ये चौंकाने वाली बोली हांगकांग में लगाई गई। नीलामी में इसकी शुरुआत 10.2 मि‍लि‍यन डॉलर की बोली से हुई थी। किसी भी बर्तन को खरीदने, बेचने या नीलामी के मामले में अब तक का ये अनोखा रिकाॅर्ड है। 

हजार साल पुरानी 

दरअसल, ये कटोरी चीन के सांग राजवंश की करीब एक हजार साल पुरानी है। जिसकी वजह से लोगों की इसमें खासी रुचि थी। एक्सपर्ट्स इसके जरिए और खोज करना चाहते थे वहीं राजवंश से ताल्लुक रखने की वजह से ये एंटिक हो गई थी। जिसकी वजह से इसकी नीलामी ने शुरू में रिकाॅर्ड पार कर लिया। 

कटोरी की खासियत

  • इसका रंग नीला और हरा है। 
  • कटोरी का आकार 13 सेंटीमीटर है। 
  • खरीददार ने इसके लिए तकरीबन 28 मिलियन डॉलर की बोली लगाई थी। 
  • मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसमें चीन के अरबपति लियू यिकियान का नाम सामने आ रहा है। इन्होंने साल 2014 में भी मिंग राजवंश के दौर की एक शराब पीने की कटोरी 36 मिलियन डॉलर में खरीदी थी।

10 क्लास में छोड़ी पढ़ाई 

बताया जाता है कि इन्हें ऐसी एंटिक चीजें इकट्ठा करने का बहुत शौक है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शुरूआत में लियू  सड़कों पर बैग बेचते थे और उसके बाद उन्होंने उससे पैसा जमा करके टैक्सी खरीदी और टैक्सी चलाना शुरू कर दिया। लियू ने 10 क्लास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और चीन के रईसों की सूची में शुमार हैं।

Created On :   12 Oct 2017 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story