VIDEO : पक्षियों का UNIQUE लुक, शर्माते हैं कुछ ऐसे

Some are shy birds , see the unique look in video
VIDEO : पक्षियों का UNIQUE लुक, शर्माते हैं कुछ ऐसे
VIDEO : पक्षियों का UNIQUE लुक, शर्माते हैं कुछ ऐसे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने कभी किसी शर्माते हुए परिंदे को देखा है। जरूर देखा होगा, लेकिन अमूमन हम उनकी खूबियों को जान नहीं पाते। जिससे उनके शर्माने और सकुचाने का भी हमें पता नहीं चलता। इस वीडियो के जरिए आपको जो पक्षी दिखाई दे रहा है वह भी शर्माता हुआ प्रतीत हो रहा है। 

दरअसल, पक्षी विज्ञान में कुछ ऐसे बर्डस के बारे में भी हमें पढ़ने मिलता है। जो शर्माते है खानें-पीने और आराम करने के अलावा पक्षी भी हंसते, झगड़ते और शर्माते हैं। हालांकि ये मोमेंट कम ही देखने मिलते हैं। वीडियो में भी एक ऐसी ही पक्षी दिखाया जा रहा है। आमतौर पर जब भी ये पानी की ओर अपना मुंह झुकाता है पंखों से खुद को पूरा ढंक लेता है। ऐसा ये सुरक्षा के लिहाज से भी करते हैं। 

Created On :   28 July 2017 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story