स्वीमिंग करती ये कार आपको कर देगी हैरान!
डिजिटल डेस्क, अमेरिका । आपने कार को सड़क पर दौड़ते देखा होगा, रेंगते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी कार को स्वीमिंग करते देखा है, शायद नहीं देखा होगा। दरअसल अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक कार को स्वीमिंग करते देखा गया है। इस कार के कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। चलिए आपको भी बताते है, इस कार की स्वीमिंग कहानी क्या है।
हुआ यूं कि फ्लोरिडा सिटी में एक महिला अपनी कार एक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी करती है। इसके बाद महिला कुछ सामान लेने अंदर चली जाती है। जब यह महिला वापस लौटती है तो अपनी कार को देखकर हैरान रह जाती है, क्योंकि महिला की कार स्वीमिंग पूल में तैरती रही थी। हैरान करने वाले बात ये भी है कि कार के अंदर महिला का पति और बेटी बैठे हुए थे। हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। महिला ने अपनी कार को पानी डूबा देखा तो घबरा गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और कार को पानी से बाहर निकाला।
ओकालूसा काउंटी शेरिफ ऑफिस ने इस घटना की कुछ फोटोज फेसबुक पर पोस्ट की है। इस पोस्ट को अबतक 2 हजार लोग शेयर कर चुके है। सोशल मीडिया पर फोटो के वायरल होने के बाद से लोग इस घटना का मजाक उड़ा रहे है।
एक यूजर ने इस घटना पर चुटकी लेते हुए लिखा.... ""किसी को भी कुछ नहीं हुआ यानी मैं हंस सकता हूं....लग रहा है इनका इंश्योरेंस एजेंट कह रहा होगा....""गाड़ी की तस्वीरें लेने आ रहा हूं""
Created On :   8 April 2018 2:44 PM IST