शादी में दूल्हा-दुल्हन ने साइन किया अजीबो-गरीब कॉन्ट्रेक्ट, हर महीने खाने को मिलेगा फ्री पिज्जा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। परिवर्तन ही प्रकृति का नियम हैं, समय के साथ सभी चीजें बहुत तेजी से बदलती जा रही हैं। खान-पान, रहन-सहन से लेकर रीति रिवाजों में में भी अब काफी परिवर्तन आ गया है। इसी क्रम में बात करें शादी विवाह में आए बदलाव की तो पहले के लोग शादी परिवार वालों की पसंद से किया करते थे। एक दुसरे के साथ जीवन भर साथी बनकर और सुख- दुख में हमेशा साथ देने का ईश्वर को साक्षी मानते हुए वचन लेते थे। लेकिन, आज शादी करने का तौर-तरीका, इसकी रस्मों-रिवाजों में व्यापक बदलाव आ गया है। कुछ समय पहले एक कपल ने शादी के दौरान एक ऐसा कॉनट्रेक्ट साइन किया जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरत में पड़ गया।
क्या था वह कॉन्ट्रैक्ट?
मिंटू राय और शांति प्रसाद ने बीते 21 जून को असम में शादी की थी। इस शादी के बाद एक कॉन्ट्रैक्ट पेपर तैयार किया गया था। इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर में दूल्हन ने अपनी पूरी शर्तो की लिस्ट बनाई थी। इन शर्तों में हर दिन जिम जाना,15 दिनों में शॅापिंग कराना और हर महिने पिज्जा खिलाने की बात लिखी थी। 7 फेरे लेने के बाद कपल ने इस पेपर पर साइन भी किए थे।
यह जोड़ा शादी के लगभग 4 महीने बाद इन शर्तों का पालन कर रहा है या नहीं, यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन इन दोनों के कॉन्ट्रेक्ट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पिज्जा हट ने इन दोनों को स्पॉन्सर्ड किया है।
पिज्जा हट ने दी जानकारी
पिज्जा हट ने करवाचौथ के दिन ऐलान किया कि वह इस कपल को पूरे एक साल तक हर महीने एक बार पिज्जा देगा। अब यह कपल इस पिज्जा निर्माता कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के जैसे हो गया है। वह हर महीने पिज्जा हट के स्टोर पर जाकर फ्री पिज्जा खा सकता है।
पिज्जा हट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, पत्नी को अपने पति के साथ लंबे और सुखी जीवन के लिए हर महीने फ्री पिज्जा! इस पोस्ट में कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें यह कपल उनके स्टोर में जाते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में दिखाया गया है कि पिज्जा हट के स्टोर के अंदर जाकर कपल के कई तरह के लजीज पिज्जा का स्वाद लिया। इसके साथ ही दोनों ने यहां सेल्फी भी ली। बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि 14 सौ से ज्यादा लोग इस पर लाइक और कमेंट्स भी कर चुके हैं।
Created On :   18 Oct 2022 7:55 PM IST