बेटे की चाहत में एक ही गांव में जन्मी दो 'अनचाही', पढ़ें पूरी स्टोरी
डिजिटल डेस्क, मंदसौर। मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना और देश में लड़कियों को लेकर इतना प्रचार-प्रसार होने के बावजूद भी कुछ लोग अपनी सोच को नहीं बदलना चाहते है और इसका परिणाम आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ता है। मध्यप्रदेश एक ऐसा मामला सामने आये हैं, जहां दो अलग-अलग परिवारों में माँ-बाप ने अपनी बेटियों के नाम अनचाही रख दिये। जिसने भी इसके बारे में सुना वो हैरान हो गया। ये झूठ नही बल्कि सच्ची घटना है। ये घटना प्रदेश के मंदसौर जिले में बिल्लौद नाम के गांव की है। इतना ही नहीं माँ-बाप ने तो हद ही कर दी, इन दोनों लड़कियों के नाम जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल और आधार कार्ड में भी "अनचाही" ही लिखा गया है। लड़कियों के नाम अनचाही रखने के बारे में जब कोई इनसे पूछता है तो इनका जवाब सुनकर शायद आप भी चौक जाएंगे। दरअसल मन्नत मांगने पर भी जब दो परिवारों की बेटे की चाह पूरी नहीं हुई तो उन्होंने अपनी आखिरी बेटियों का नाम ही ‘अनचाही’ रख दिया है।
एक ही गांव में दो "अनचाही"
मंदसौर जिले में बिल्लौद नाम के गांव की बीएससी फर्स्ट ईयर की में पढ़ने वाली "अनचाही" की मां कांताबाई का कहना है कि "मेरे पति वर्तमान में लकवे से पीड़ित हैं। हमने बेटे के लिए मन्नत मांगी थी, लेकिन पांचवीं सन्तान भी लड़की हुई। बेटे की चाह पूरी नहीं होने पर हमने पांचवीं संतान का नाम "अनचाही" रखा।
इसी गांव में एक और परिवार है। इस परिवार को भी बेटे की चाहत थी, लेकिन बेटी हुई। इस परिवार के मुताबिक बेटे की मन्नत मांगने के बाद भी तीन लड़कियां हो गई, तो बेटे की चाह पूरी नहीं होने पर अपनी आखिरी बेटी का नाम ‘अनचाही’ रख दिया। पिता फकीर चंद ने बताया, ‘मैंने अपनी तीसरी व आखिरी बेटी का नाम ‘अनचाही’ रखा है। वह छठी कक्षा में है।’
नाम से उड़ता है मजाक
अनचाही नाम की एक लड़की मन्दसौर कॉलेज में पढ़ती हैं तो वहीं दूसरी अभी छठी कक्षा में पढ़ती है। बीएससी फर्स्ट ईयर अनचाही की का कहना है कि मुझे पहले इस नाम में कोई बुराई नजर नहीं आती थी लेकिन जब इसका मतलब समझ में आया और मेरी ही बैच के स्टूडेंट्स मेरा मजाक उड़ाते हैं, तो शर्मिंदगी महसूस होती है। 10वीं परीक्षा के दौरान मैं अपना यह नाम बदलवाना चाहती थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने कहा कि अब नहीं बदला जा सकता। लेकिन मैं लगातार ये कोशिश कर रही हूँ की मेरा नाम बदल जाए।
"अनचाही" से कौन करेगा शादी
शादी के समय केवल लड़कियों के गुण-दोष ही नहीं देखे जाते बल्कि उसके नाम को लेकर भी कई बार शादियों में बाधाएं आई है। कई बार तो लड़कियों के नाम बदलकर कर उनकी शादी कर दी जाती है, लेकिन पहले ही अगर लड़की का नाम अनचाही हो तो क्या कोई भी उस लड़की के घर रिश्ता लेकर जाएगा। शायद इस मामले में अगर किसी की राय भी ली जाये तो अधिकतर लोगों जवाब न ही होगा। अनचाही की तीन बहनों की शादी हो गई है। "अनचाही" के साथ भी ऐसी ही घटना होती नजर आ रही है।
Created On :   26 March 2018 12:20 PM IST