दुबई एयरपोर्ट पर चल रहा ट्रिकी चैलेंज, जीतने वाले को मिलेगा 20 किलो सोना

The Gold Bar Challenge is going on at Dubai Airport, video viral
दुबई एयरपोर्ट पर चल रहा ट्रिकी चैलेंज, जीतने वाले को मिलेगा 20 किलो सोना
दुबई एयरपोर्ट पर चल रहा ट्रिकी चैलेंज, जीतने वाले को मिलेगा 20 किलो सोना

डिजिटल डेस्क, दुबई। क्या आप भी चाहते हैं 20 किलो सोना वो भी एक साथ पाना, तो हिस्सा लें इस चैलेंज में। सोचिए जरा जिसे मिनटों में पलक झपक के 20 किलो सोना एक साथ मिल जाए वो तो रातों-रात मालामाल हो जाएगा। दरअसल दुबई एयरपोर्ट पर गोल्ड बार चैलेंज चल रहा है, जिसको लेकर कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। ये एक बहुत ही ट्रिकी चैलेंज है जिसमें एक कांच के बॉक्स के अंदर रखी लगभग 20 किलो भार के बराबर सोने की ईंट को एक हाथ से बाहर निकालना होता है।  

कहा जा रहा है कि जो भी इस ईंट को एक हाथ से कांच के बॉक्स से बाहर निकाल लेगा वही इस चैलेंज का विनर होगा और ईनाम के तौर पर उसे 20 किलो सोने की ईंट घर ले जाने को मिल जाएगी। हालांकि दुबई एयरपोर्ट पर चल रहा ये चैलेंज देखने में तो काफी आसान लग रहा है, लेकिन बता दें कि इसे कोई भी पूरा नहीं कर पा रहा है। हर कोई यहां अपनी किस्मत को आजमा रहा है, लेकिन अब तक तो सभी लोग इसे पूरा करने में नकामयाब रहे हैं।

एक कांच के बॉक्स में सोने की 20 किलो की ईट रखी है। बॉक्स में एक छोटा सा छेद है जिसमें एक हाथ डालकर सोने की ईट को बहार निकालना है। अगर आपने ईट को बहार निकाल लिया तो आप ईट घर ले जा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग तो इसे उठाने में कामयाब तो रहे लेकिन उसे बहार नहीं निकाल सके। वीडियो में देखें कि कैसे विजेता ने ईट को बहार निकाला और कैसे जीता ये ट्रिकी चैलेंज।

 
 

 

Created On :   30 March 2019 11:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story