ऊपर नीचे रहते हैं लोग, इस बिल्डिंग के बीच से गुजरता है हाइवे
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। दुनिया के अनोखे आश्चर्यों में ये भी शामिल है। जापान के ओसाका में स्थित गेट टावर बिल्डिंग विश्व की एक मात्र बिल्डिंग है जिसके बीच में से एक्सप्रेस हाईवे गुजरता है और ऊपर व नीचे लोग बड़े ही आराम से रहते हैं। जो भी इसे देखता है हैरान रह जाता है। ये दुनिया में अपनी तरह का एक ऐसा कारनाम है जिसे बार-बार करना संभव नही है।
236 फीट ऊंची यह बिल्डिंग 16 मंजिला
ओसाका के फुकुशिमा.कू स्थित 236 फीट ऊंची यह बिल्डिंग 16 मंजिला है। इसे पूरा देखने के लिए आपको पीछे की ओर पूरा ही झुकना होगा। बिल्डिंग होना कोई बड़ी बात नही, लेकिन इसकी पांचवी, छठवी व सातवीं बिल्डिंग ही हैरान करने काफी है इस बिल्डिंग के इस माले के बीच से हैंशिन एक्सप्रेसवे सिस्टम नामक हाईवे गुजरता है।
तीनों ही मंजिलों का रेंट देता है प्रशासन
बिल्डिंग का आश्चर्य यहीं नहीं थमता। क्योंकि इस बिल्डिंग के उपयोग के कारण प्रशासन बिल्डिंग के मालिक को इन तीनों ही मंजिलों का रेंट देता है। ये जापान की जानी-मानी फेमस बिल्डिंग है।
डबल कोर कंस्ट्रक्शन
इस अनोखी और सबसे अलग बिल्डिंग को अजूसा सेकेई और यमातो निशिहारा ने डिजाइन किया है । यह गोलाकार है और इसमें डबल कोर कंस्ट्रक्शन किया गया है। बिल्डिंग में लिफ्ट है लेकिन यह उन तीनों ही मालों पर नही ठहरती जहां से हाइवे गुजरता है।
हाइवे का शोर बिल्डिंग के अंदर जाने से रोकता है
इसकी बनावट भी अलग ही तरह से की गई है। हाइवे के आस.पास एक खास स्ट्रक्चर है जो हाइवे का शोर बिल्डिंग के अंदर जाने से रोकता है। इसकी की छत पर एक हैलीपेड भी बनाया गया है। 992 में बनकर तैयार हुई इसका नक्शा 1982 में तैयार किया गया था। ये प्रमुख टूरिस्ट अट्रैक्शन तो है ही साथ ही दुनिया के लिए किसी आश्चर्य और बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना भी है।
Created On :   8 Dec 2017 12:05 PM IST