भूत, चुड़ैल या सनकी, कौन काट रहा है महिलाओं की चोटी?

The secrets of cutting womens peaks are not solved, 16 cases found
भूत, चुड़ैल या सनकी, कौन काट रहा है महिलाओं की चोटी?
भूत, चुड़ैल या सनकी, कौन काट रहा है महिलाओं की चोटी?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूं तो आपने अंधविश्वास की कई कहानियां सुनी होगी लेकिन कुछ दिनों से देश के अलग-अलग कोनों से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने आम लोगों के साथ-साथ पुलिस और सरकार को भी हैरत में डाल दिया है। मामला है महिलाओं की चोटी काटने का। एक जगह से नहीं देश के तीन राज्यों से महिलाओं की चोटियां काटने की खबरें सामने आ रही है। 

दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीकानेर से इस तरह के कई मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं। बीतें 24 घंटों में 16 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। ज्यादातर मामले हरियाणा के हैं।  यहां पलवल, फरीदाबाद, हथीन, लालपुर फिरोजपुर, घासेडा, हंजनपुर, साकरस सैनी मोहल्लाह, खूसपुरी, जहटाना, लुहिंगाकलां, बिछोर, सिंगार, पुन्हाना क्षेत्रों से मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली के छावला स्थित कांगनहेड़ा गांव समेत राजस्थान के बीकानेर में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं।

मामला अभी तक लोगों के साथ-साथ पुलिस की समझ से भी बाहर हैं। ये कोई चोटी चोर है या किसी प्रेत आत्मा का सायां या महज अफवाह। आख़िर ये मामला क्या है? कौन है जो महिलाओं को निशाना बना रहा है? अलग-अलग राज्यों की पुलिस इन सवालों का जवाब तलाश रही है। पुलिस जांच में तो जुटी है लेकिन अब तक महिलाओं की चोटी काटने का रहस्य नहीं सुलझा पाई है। पुलिस ने इन गांवों में अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखने का आदेश दिया है।

Created On :   2 Aug 2017 12:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story