बादलों में बनी भगवान की अनोखी आकृति, VIDEO वायरल

The Unique Shape of God in clouds, VIDEO goes viral
बादलों में बनी भगवान की अनोखी आकृति, VIDEO वायरल
बादलों में बनी भगवान की अनोखी आकृति, VIDEO वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम है तो बादलों को रंग बदलते हुए तो आपने अनेक बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने अब तक बादलों में साक्षात भगवान को देखा है। यहां हम आपको यही दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। 

उमड़ते-घुमड़ते आए बादल
दरअसल, इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बादलों की आकृति खुद-ब-खुद चेंज हो रही है। इसमें भगवान बुद्ध का एक बेहद अनोखा चित्र बनते हुए नजर आ रहा है। उमड़ते-घुमड़ते इन काले बादलों में ये चित्र कुछ सेकण्ड के लिए ही दिखाई दे रहा है। हालांकि इस दौरान जिसकी भी नजर इस पर पड़ी वह बादलों के ऐसे आकार को देखते ही रह गया। 

बारिश के बादल
ये वीडियो कानपुर स्थित हाइवे का बताया जा रहा है। मौसम विशेषज्ञ इस मामले में कहते हैं बादलों की आकृतियां कई बार बदलती हैं। इनसे उन बादलों की पहचान की जा सकती है जो बारिश कराते हैं। 

Created On :   14 Aug 2017 8:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story