घर की छतों पर बनाए ऐसे कमरे, हवाई जहाज के नाम से फेमस हुए गांव

The villages who famous to the name of airplane
घर की छतों पर बनाए ऐसे कमरे, हवाई जहाज के नाम से फेमस हुए गांव
घर की छतों पर बनाए ऐसे कमरे, हवाई जहाज के नाम से फेमस हुए गांव

डिजिटल डेस्क, जालंधर। हवाई जहाज में उड़ने और उनमें रहने के सपने को साकार करने के लिए एक व्यक्ति ने घर की छत पर पर ही हवाई जहाज खडे़ कर डाले। बाद में ये तरकीब कई लोगों ने अपनाई और ये नाम ही जहाज गांव के नाम से फेमस हो गया है।

ये मामला है पंजाब में जालंधर के गांव लांबडा का। जहां घर की छतों पर हवाई जहाज खडे हैं। यहां तो एक मकान की छत पर एयरइंडिया का विशालकाय विमान खडा है। दरअसल ये मकान एक एनआरआई का है। जिसमें इसने जहाजनुमा  कमरे बनाए हैं। 

एयर इंडिया का विमान
जहाजनुमा कमरों पर एयर इंडिया लिखा गया है। कहते हैं इस संबंध में एनआरआई के पास अधिकारियों के फोन भी आ चुके हैं कि इससे मुफ्त में एयर इंडिया का प्रचार हो रहा है। अकेले जालंधर जिले में ही नहीं
बल्कि नूरमहल तहसील के उप्पला गांव में तो यह आलम है कि यहां हर घर के ऊपर जहाज नजर आते हैं। 

कई गांव में आलम
इस कारण इस गांव को लोग अब जहाज वाले गांव के नाम से जानने लगे हैं।  यही नहीं पंजाब के जालंधर सहित कपूरथला, होशियारपुर और दोआबा के इलाके में कई गांव के मकानों पर पानी की टंकी पर हवाई जहाज दिखाई देते हैं। 

Created On :   16 Aug 2017 12:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story