सामने आया बड़े-पड़े परों वाले विशाल परिंदे का वायरल सच

The viral truth of the huge vultures who found in UP
सामने आया बड़े-पड़े परों वाले विशाल परिंदे का वायरल सच
सामने आया बड़े-पड़े परों वाले विशाल परिंदे का वायरल सच

डिजिटल डेस्क, मुरादाबाद। गिद्ध को जंजीरों से बांधने की वायरल खबर का सच एक दिन बाद ही सामने आ गया। यूपी के मुरादाबाद में एक मुस्लिम परिवार को बकरी चराते वक्त गिद्ध घायल अवस्था में मिला, कुत्ते उसे नोंच रहे थे। बकरी चरा रहे युवकों ने उसे बचाया और घर लेकर आए। यहां लाने के बाद सबसे पहले उन्होंने उसका इलाज शुरू किया। 

वन विभाग की निगरानी में
मुस्लिम परिवार ने वन विभाग को फौरन ही इसकी सूचना दी, इसके बाद वन विभाग की टीम उनके घर आई और उसे अपने साथ ले गई। फिलहाल ये वन-विभाग की निगरानी में है। बताया जा रहा है कि इसके साथ एक और गिद्ध था, लेकिन वह उड़ गया, घायल होने की वजह से यह उड़ नहीं पाया। गिद्ध को घर लाने के बाद इलाज के दौरान उसे देखने बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए।

निकला कुछ और माजरा
यहां आपको बता दें कि गिद्ध का वीडियो लगातार वायरल हो रहा था, जिसमें तरह-तरह की कहानियां बनाईं जा रही थीं। इसके आकार की वजह से इसे रामायणकालीन जटायु से भी जोड़कर देखा जा रहा था। लेकिन सच कुछ और ही निकला। 

Created On :   17 Aug 2017 10:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story