इन देशों में साइकिल से ऑफिस जाने पर मिलते हैं अलग से पैसे

These countries will pay people on riding the bicycle to office
इन देशों में साइकिल से ऑफिस जाने पर मिलते हैं अलग से पैसे
इन देशों में साइकिल से ऑफिस जाने पर मिलते हैं अलग से पैसे

डिजिटल डेस्क, नीदरलैंड। रफ्तार से भरी जिंदगी में आज जहां लोग बाइक्स और कारों का ही अधिकतर इस्तेमाल करते हैं। साइकिल को लोग जैसे भूल चुके हैं, लेकिन बता दें कि आज के दौर में भी कई ऐसे देश हैं जो साइकिल को दोबारा तवज्जो देने लगे हैं, क्योंकि साइकिल के प्रयोग से पर्यावरण के साथ स्वास्थ्य को भी दुरुस्त रखा जा सकता है। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम, जैसी भी कई समस्याओं से बचा जा सकता है और पेट्रोल के पैसे भी बचा सकते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जो साइकिलिंग के बदले पैसे देता है?


Created On :   14 March 2019 11:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story