16 बच्चों की मां ने 101 साल की उम्र में पैदा किया 9 पौंड का बेबी

this 101 year old woman gave birth to a baby
16 बच्चों की मां ने 101 साल की उम्र में पैदा किया 9 पौंड का बेबी
16 बच्चों की मां ने 101 साल की उम्र में पैदा किया 9 पौंड का बेबी

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आपने बड़ी उम्र में मां बनने वाली महिलाओं के अनेेक मामले सुने होंगे, लेकिन क्या कभी शतायु हो चुकी वृद्ध महिला के मां बनने की खबर सुनी या पढ़ी है। जी हां, यहां हम आपको ऐसी ही शतायु मां के बारे में बताने जा रहे हैं। मामला इटली के नपोली शहर का है और आपको ताज्जुब होगा, लेकिन बच्चे का वजन भी 9 पौंड है, जबकि वृद्ध महिला पहले से 16 बच्चों की मां है। इस केस को डील करने वाले डाॅक्टर्स भी आश्चर्यचकित हैं...

तुर्की के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन

दरअसल, इटली के नपोली में 101 साल बुढ़ी महिला ने एक 9 पौंड के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। गौरतलब है कि  इस बच्चे का जन्म Ovarian Transplantation करने के बाद हुआ है। मेडिकल साइंस में ऐसा बहुत कम देखा गया है जब कोई इतने साल की महिला मां बने। आपको बता दें कि  Ovarian Transplantation की सारी प्रोसेस लीगल थी। यह ऑपरेशन तुर्की के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ था। क्योंकि यूरोप का लॉ Ovarian Transplantation को गैरकानूनी मानता है। 

क्या कहा वृद्धा ने

बच्चे को जन्म देने के महिला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है करते हुए कहा कि “मैं धन्यवाद करती हूं, डाक्टर्स की पूरी टीम का और मैं बहुत आभारी हूं ईश्वर की मैंने अपने 17 वें बच्चे को जन्म दिया है। यह एक ईश्वर का आशीर्वाद और सृजन क्षमता का सबूत है। लोकल मीडिया को उन्होंने कहा की “मैं ईश्वर को नहीं मानती थी, जब मैं 48 साल की थी तब मुझे अपने यूट्रस के कैंसर का पता लगा और मेरे अब सिर्फ 16 बच्चे ही रहे जाएंगे, पर यह उसकी दया है कि उसने मुझे इस उम्र में फिर से माँ बनने की शक्ति प्रदान की। 

Created On :   2 Aug 2017 12:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story