छोटे से कछुए ने उड़ाए पुलिसकर्मी के होश, कैमरे में कैद हुआ मंजर

This cope is so scared to touch tortoise ,watch this funny video
छोटे से कछुए ने उड़ाए पुलिसकर्मी के होश, कैमरे में कैद हुआ मंजर
छोटे से कछुए ने उड़ाए पुलिसकर्मी के होश, कैमरे में कैद हुआ मंजर

डिजिटल डेस्क,भोपाल। हर एक  स्थिति से लड़ने और आपकी रक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों को बैखोफ समझा जाता है क्योंकि जहां हम जाने की सोच भी नहीं सकते वो वहां जाते हैं और सबकी मदद करते हैं। लेकिन अगर काेई ये कहे कि एक कॉप एक छोटे से कछुए से डर गया, तो शायद आपका रिएक्शन देखने वाला होगा।

कछुए को देख आया पसीना

इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि इस वीडियो में कछुए को हिलता देख पुलिसकर्मी की सांसे अटक गई हैं, और आप देख सकते हैं कैसे ये कॉप कछुए को देखकर जुड़ो-कराते करने लग जाता है। इस वीडियो में एक छोटा सा कछुआ दुकान के सामने आ जाता है, जिससे डरे लोग पुलिस को बुलाते हैं जिससे कि वो उसे उठाकर ले जाए,लेकिन कॉप तो उनसे भी बड़ा डरपोक निकला और कुछए के हिलते ही डर के भागने लगा। लेकिन बाद में अपनी ड्यूटी का ख्याल आते ही वो व्यक्ति तरकीब लगाकर अपने डंडे की मदद से उसको डब्बे में डालने में सफल हो जाता है। वैसे यहां ये कहना गलत नहीं कि कोई भी लक्ष्य मनुष्य से बड़ा नहीं,हारा वही जो लड़ा नहीं।

कछुए के अपने डर पर काबू पाते इस कॉप का वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है,और सोशल मीडिया के चहेताें को काफी पसंद भी आ रहा है।

Created On :   17 Sept 2017 11:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story