डॉग को परेशान कर रहा नटखट मंकी, स्टायलिश कपड़े पहन जोड़ी हो गई VIRAL
डि़जिटल डेस्क, भोपाल। बंदर और डॉग की रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होती है। क्योकिं मंकी जंहा एक नटखट जानवर होता है तो वंही डॉग सभी का फैवरेट पेट है। ऐसे में जहां दोनों का नाम एक साथ आ जाता है लोगों को खूब भाता है। ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों भी वायरल हो रही है जिसमें मंकी और डॉग के बच्चे आपस में बैठे शैतानियां कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें ये वीडियो बाकि सभी वीडियो से खास है।
रंगीन कपड़ो में नजर आए दोनों
इस वीडियों में ये मंकी और बंदर दोनों ने ही रंगीन कपड़े पहने हैं। मंकी ने जंहा बैंगनी रंग की कमीज और पैंट पहना है तो वहीं डॉगी फेदर वाला स्वेटर पहने दिख रहा है। जो वाकई काफी क्यूट लग रहा है। इसके साथ दोनों की ही उर्म अभी काफी कम है।
ये भी पढ़ें- सबको भाया शहर में रेनकोट पहन कर घूम रहा ये डॉग, वीडियो वायरल
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसमें लिटिल मंकी जब डॉग को परेशान करता है तो वो उस पर गुस्सा दिखाता भी नजर आ रहा है। ये वीडियो कहां का है और इन दोनों के नाम क्या है इसकी जानकारी अभी नहीं है लेकिन ये दोनों सोशल मीडिया पर जरुर वायरल हो चुके हैं।
Created On :   12 Oct 2017 3:35 PM IST