डॉग को परेशान कर रहा नटखट मंकी, स्टायलिश कपड़े पहन जोड़ी हो गई VIRAL

This Dog doesnt like to be kissed by a cute monkey, video viral
डॉग को परेशान कर रहा नटखट मंकी, स्टायलिश कपड़े पहन जोड़ी हो गई VIRAL
डॉग को परेशान कर रहा नटखट मंकी, स्टायलिश कपड़े पहन जोड़ी हो गई VIRAL

डि़जिटल डेस्क, भोपाल। बंदर और डॉग की रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होती है। क्योकिं मंकी जंहा एक नटखट जानवर होता है तो वंही डॉग सभी का फैवरेट पेट है। ऐसे में जहां दोनों का नाम एक साथ आ जाता है लोगों को खूब भाता है। ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों भी वायरल हो रही है जिसमें मंकी और डॉग के बच्चे आपस में बैठे शैतानियां कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें ये वीडियो बाकि सभी वीडियो से खास है।

रंगीन कपड़ो में नजर आए दोनों

इस वीडियों में ये मंकी और बंदर दोनों ने ही रंगीन कपड़े पहने हैं। मंकी ने जंहा बैंगनी रंग की कमीज और पैंट पहना है तो वहीं डॉगी फेदर वाला स्वेटर पहने दिख रहा है। जो वाकई काफी क्यूट लग रहा है। इसके साथ दोनों की ही उर्म अभी काफी कम है। 

Chihuahua snaps at monkey के लिए चित्र परिणाम

ये भी पढ़ें- सबको भाया शहर में रेनकोट पहन कर घूम रहा ये डॉग, वीडियो वायरल

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसमें लिटिल मंकी जब डॉग को परेशान करता है तो वो उस पर गुस्सा दिखाता भी नजर आ रहा है। ये वीडियो कहां का है और इन दोनों के नाम क्या है इसकी जानकारी अभी नहीं है लेकिन ये दोनों सोशल मीडिया पर जरुर वायरल हो चुके हैं।
 

Created On :   12 Oct 2017 3:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story