OMG: खली से भी लंबी हाइट है इनकी , पैरों के पंजे ही हैं एक फीट लंबे
डिजिटल डेस्क,छत्तरपुर। आपको महाबली खली के बारे में तो पता ही है अच्छे-अच्छे रेसलर्स उनके सामने घुटने टेक देते हैं। इसके पीछे उनकी हाइट सबसे बड़ा कारण है। लेकिन आज हम आपको बताते हैं उस आदमी के बारे में जो खली से भी ज्यादा लंबे हैं। इस आदमी का नाम है रामकृपाल उर्फ नंदू विश्वकर्मा और इनकी हाइट है 7 फीट 2 इंच, जो खली की हाइट से एक इंच ज्यादा है। 32 साल के नंदू का वजन लगभग 120 किलो के आसपास है।
रामकृपाल छतरपुर जिले के मणिखेरा गांव के रहने वाले हैं और ये अपना और परिवार का खर्चा चलाने के लिए मिस्त्री का काम करते हैं। रामकृपाल ने बताया कि 12 साल की उम्र से ही उसकी हाइट तेजी से बढ़नी शुरु हो गई। नंदू के पैर के पंजे 1.1 फीट और हथेलियां 11 इंच लंबी है।
खली के हैं बहुत बड़े फैन
रामकृपाल द ग्रेट खली के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने कई बार अपनी फोटो के साथ द ग्रेट खली को लेटर भी लिखा है लेकिन खली की तरफ से इनके पास कोई जवाब नहीं आया। उनका कहना है कि जब कोई उन्हें खली कहकर बुलाता है तो उन्हें अच्छा लगता है। उनकी ख्वाहिश है कि एक दिन वो भी खली की तरह ही टीवी पर आएं और लोग भी उनके बारे में जानें।
Created On :   24 July 2017 2:14 PM IST