दुनिया का पहला चर्च जो दिखता है 'हाई हील की सैंडल' जैसा

This is the unique church of world it looks like a high heeled shoes
दुनिया का पहला चर्च जो दिखता है 'हाई हील की सैंडल' जैसा
दुनिया का पहला चर्च जो दिखता है 'हाई हील की सैंडल' जैसा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आपने दुनिया में बहुत अलग और अनोखे तरीके से बने मंदिर,मस्जिद ये कोई ऐतिहासिक जगह तो देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा चर्च देखा है जिसकी शेप सेंडल जैसी हो। चौंक गये ना, पर ये सच है दरअसल ताइवान में एक ऐसा चर्च है जिसको बिल्कुल सेंडल की शेप में बनाया गया है। यह पूरा चर्च कांच से बना है। करीब 5 फुट लंबे और 36 फुट चौड़े सेंडल के आकार के चर्च की सुंदरता देखने लायक है। इसकी फोटो मात्र देखने से ही पर्यटक इसे देखने पहुंच जाते है। इस चर्च को बाहर और भीतर दोनों तरफ से खूब सजावटी बनाया गया है। इसे बनाने में लगभग 320 ग्लास के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया।

मेटल और नीले कांच से तैयार किया गया यह चर्च बिल्कुल ऊंची हील की सैंडल जैसा लगता है। इस चर्च में पर्यटकों के प्रार्थना के लिए खास इंतजाम किये गये हैं। साथ ही ताइवान में यह खास तौर पर औरतों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Created On :   15 Aug 2017 10:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story