ये है दुनिया का सबसे डरावना रेस्टॉरेंट, यहां वेटर नहीं 'भूत' परोसते हैं खाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने फिल्मों में और कहानियों में भूतों के किस्सों के बारे में सुना तो होगा ही। जब कभी भी हम हॉरर फिल्म देखते हैं तो 4-5 दिन तक तो हम ड़रे हुए ही रहते हैं और फिर हर चीज में हमें भूत ही दिखाई देता है। लेकिन आज हम आपको उस रेस्टोरेंट में ले जाने वाले हैं जहां पर वेटर नहीं बल्कि "भूत" खाना परोसते हैं। ये रेस्टोरेंट स्पेन में है और इसका नाम है "ला मासिया एंकांडटा"। इस रेस्टोरेंट में आप जैसे ही एंटर करेंगे तो आपके स्वागत भी भूत ही करेंगे, जिसके हाथ में खून से सना हुआ चाकू होगा। जिसे देखते ही आपकी दिल की धड़कन रुक सकती है। इसलिए यहां पर कमजोर दिल वाले और महिलाओं का आना मना है।
कैसे बना ये हॉन्टैड रेस्टोरेंट?
17वीं सदी में रिएस ने मासिया और सुरोका ने मासिया ने मिलकर एक बिल्डिंग बनाई थी, लेकिन आगे चलकर दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों ने टॉस करके अपनी किस्मत तय की लेकिन इस टॉस में रिएस हार गए और वो अपनी सारी प्रॉपर्टी छोड़कर वहां से चले गए। देखते ही देखते ये बिल्डिंग खंडहर बन गई और करीब 2 सदियों तक यूंही वीरान पड़ी रही। इसके बाद 1970 के करीब सुरोका के वंशजों ने यहां पर एक रेस्टोरेंट बनाया, लेकिन उन्हें लगा कि यहां पर किसी का शाप लगा हुआ है। उसके बाद उनके दिमाग में इस रेस्टोरेंट को हॉन्टेड रेस्टोरेंट बनाने का आइडिया आया और बस तभी से ये रेस्टोरेंट हॉन्टेड रेस्टोरेंट के रुप में फेमस है।
भूत बनकर वेटर परोसते हैं खाना
इस रेस्टोरेंट में वेटर भूतों के वेश में कस्टमर्स को खाना परोसते हैं। यहां पहुंचते ही आपका स्वागत सबसे पहले खून से सने चाकू या और कोई धारदार हथियार से होगा। इसके बाद आपको यहां पर नकली लाशें और लाशों के टुकड़े देखने को मिलेंगे जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं। रेस्टोरेंट में कस्टमर्स के लिए यहां पर हॉन्टेड प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किए जाते हैं जिसे देखते-देखते खाना हर किसी के बस की बात नहीं है। ये शो 3 घंटे तक चलता है और 3 घंटे तक कस्टमर को बैठना ही पड़ता है और उससे पहले वो उठकर नहीं जा सकता।
बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं का आना है मना
ला मासिया एंकांडटा रेस्टोरेंट में 14 साल से कम उम्र के बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं को आने की इजाजत नहीं है। साथ ही कमजोर दिल वालों और दिल के मरीजों को भी यहां आने नहीं दिया जाता। उसका कारण है कि प्रेग्नेंट महिला अगर यहां पर भूत देखेगी तो उसके पेट में पल रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही जिन्हें दिल की बीमारी है वो ये सब देखकर मर भी सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा भी नहीं ले जाया जा सकता।
बुकिंग करने पर ही मिलती है सीट
इस रेस्टोरेंट में आप अपने मन के हिसाब से कभी भी नहीं जा सकते। यहां पर आने के लिए आपको पहले अपनी सीट बुक करानी होती है। सीट बुक होन के बाद ही आपको यहां पर एंट्री मिलती है। रेस्टोरेंट में 60 सीटें है और इसका एक नियम ये भी है कि यहां पर हॉन्टेड शो तभी शुरु होता है जब कम से कम 35 लोग खाना खाने आते हैं। यहां का इंटिरियर भी इस तरह से बनाया गया है जो देखने में काफी हॉन्टेड है और यहां बैठकर खाने पर आपको भूतिया माहौल भी लगेगा। आप चाहे जितनी बार भी यहां आ जाओ लेकिन हमेशा पता होने के बाद भी आप यहां से बिना घबराए नहीं निकल सकते।
Created On :   17 Aug 2017 1:28 PM IST