कब्रिस्तान वाला रेस्टोरेंट, कब्रों के बीच लोगों को पिलाई जाती है चाय

This Restaurant Wants You to Dine with the Dead
कब्रिस्तान वाला रेस्टोरेंट, कब्रों के बीच लोगों को पिलाई जाती है चाय
कब्रिस्तान वाला रेस्टोरेंट, कब्रों के बीच लोगों को पिलाई जाती है चाय

डिजिटल डेस्क,अहमदाबाद। अक्सर आपने लोगों को कब्रिस्तान में किसी को दफनाते या किसी की कब्र पर सिर झुकाते देखा होगा। लेकिन क्या कभी किसी को इन कब्रों के बगल में बैठ कर चाय पीते देखा है? चौंक गए ना, पर यह सच है। ऐसा ही कुछ नजारा आपको अहमदाबाद के एक रेस्टारेंट में देखने को मिल सकता है। यहां पर रोज सैकड़ों लोग कब्रों के बीच बैठ कर खाना-पीना करते हैं। इस रेस्टारेंट का नाम "द न्यू लकी रेस्टारेंट" है जो कि गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। इस रेस्टारेंट का जैसा नाम है वैसा ही काम भी है। इस रेस्टारेंट को लोग लकी मानते हैं। कई लोग अपना जरूरी काम करने से पहले इस रेस्टोरेंट में आकर चाय पीते हैं ताकि उनका काम सफल हो जाए।

26 कब्रें हैं मौजूद
कब्रों वाला यह रेस्टोरेंट 50 साल पुराना है। इसमें कुल 26 कब्रें मौजूद हैं। इन सारी कब्रों की देखभाल रेस्टोरेंट की तरफ से ही की जाती है।

बनावट भी है कुछ खास
इस रेस्टोरेंट में जाते ही आप पाएंगे की आप जहां बैठे हैं वहां एक न एक कब्र आपको नजर आ ही जाएगी। रेस्टोरेंट की बनावट इतनी अजीब है की यहां पर चाय पीने के लिए टेबल और कुर्सियां कब्रों के बीचों बींच लगाई गयी है।

दूर-दूर से आते हैं लोग
इस अजीब रेस्टोरेंट में चाय पीने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। जहां बूढ़े लोग इस रेस्टोरेंट की चाय के दिवाने हैं तो वहीं युवाओं के बीच भी यहां की चाय काफी फेमस है। इस रेस्टोरेंट की चाय इतनी फेमस है कि यहां देश भर से लोग तो आते ही है साथ ही विदेशी लोगों को भी यहां देखा जा सकता है।

पेंटर हुसैन साहब भी थे चाय के मुरीद
मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन भी इस रेस्टोरेंट की चाय के दिवाने थे। वे अक्सर यहां दिन दिन भर बैठ कर चाय पीते थे तो साथ ही अपनी पेंटिग्स भी बनाया करते थे। उन्होंने अपनी कुछ बेहद खास पेंटिग्स इस रेस्टारेंट को गिफ्ट भी दी है। 


 

Created On :   2 Oct 2017 4:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story