स्पेन की ये महिला दिखती है ट्रंप की जुड़वा बहन
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प जैसी दिखने वाली महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ये महिला स्पेन के एक ग्रामीण क्षेत्र से है। डोलोरेस लीस एंटेलो अपने फार्म में पति के साथ 40 साल से रह रही है। उनके पास ना तो कंप्यूटर है ना ही फोन, फिर भी एंटेलो इन दिनो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल हाल ही में आए तूफान में किसान किस तरह से एडजस्ट कर रहे हैं इस पर पत्रकार पाउला वास्क्यूज एक आर्टिकल लिखना चाह रही थी। इसी वजह से उन्होंने एंटीलो की एक फोटो ली।
इस दौरान रिपोर्टर ने ली फोटो
वास्क्यूज ने स्पेनिश भाषा के प्रकाशन फेरो डी विगो को बताया, डोलोरस कुछ गोभी लेने के लिए अपने खेत में जा रही थी। तभी मैंने थोड़ी देर के लिए उनसे बात की और उसी दौरान फोटो ली।
फोटो पोस्ट करने के दौरान नहीं किया था नोटिस
वास्क्यूज को ये तस्वीर बहुत अच्छी लगी और उन्होंने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इस तस्वीर को पोस्ट करते वक्त वास्क्यूज ने ये बात नोटिस नहीं की कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की तरह दिखती हैं, लेकिन बाकी लोगों ने इस बात पर ध्यान दिया और तस्वीर वायरल हो गई। इस पिक को 8,000 से अधिक बार लाइक किया गया और 4,700 बार इसे रिट्वीट किया गया।
This is NOT, I repeat, NOT photoshopped.
— BrooklynDad_Defiant! (@mmpadellan) April 24, 2018
Donald trump has a doppelganger. And she"s a Latina.
Long live Dolores Leis Antelo, aka #SenoraTrump.
It goes without saying, he really HATES these photos, so... pic.twitter.com/CLyImDbCR6
एंटेलो हो गई है फेमस
एंटेलो ने कहा "मेरी ये तस्वीर दूर-दूर तक जा रही है। इसका कारण मुझे मेरे बालों का रंग लग रहा है। अब एंटेलो के आस-पास रहने वाले बहुत से लोग उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से बुला रहे हैं।
Created On :   25 April 2018 12:43 PM IST