हैरत में डाल देगा फिगर, ये माॅडल है जीती-जागती बार्बी डाॅल

Valeria Lukyanova a Human Barbie Doll and Ukrainian model
हैरत में डाल देगा फिगर, ये माॅडल है जीती-जागती बार्बी डाॅल
हैरत में डाल देगा फिगर, ये माॅडल है जीती-जागती बार्बी डाॅल

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  खूबसूरत दिखने के लिए कोई किस हद तक जा सकता है इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। आप और हम ये सोच भी नहीं कुछ लोग अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए ऐसा कर गुजरते हैं। यहां हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं। जो देखने पर एकदम बार्बी डाॅल की तरह नजर आती है। जो भी उसे देखता है बस नजरें टिक जाती हैं...इस लड़की का नाम वेलेरिया है जो यूक्रेन की रहने वाली हैं और पेशे से एक माॅडल हैं। वेलेरिया मेकअप और कॉन्‍टैक्‍ट लेंस के जरिये खुद को बार्बी जैसा लुक देती हैं और जिम में डट कर वर्कआउट भी करती हैं। 

पतली कमर और मेकअप
अपनी पतली कमर, बड़े ब्रेस्‍ट, रंगीन कांटैक्‍ट लैंस, मेकअप और बालों की वजह से ये बार्बी डॉल की तरह दिखती हैं इसलिये इन्‍हें जीती जागती बार्बी का खिताब मिला।

ब्रेस्ट छोड़कर 
यह माॅडल एक जीवित बार्बी की तरह दिखती हैं। वेलेरिया बताती हैं कि केवल ब्रेस्ट इंप्लांट को छोड़कर इनके शरीर का पूरा हिस्सा नेचुरल है। यह आंखों पर नीले रंग का लैंस लगाती हैं और चेहरे पर ढेर सारा मेकअप कर खुद को बार्बी जैसा लुक देती हैं। 

Created On :   14 Aug 2017 11:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story