न्यूजीलैंड में पुलिस ने किया बाॅलीवुड गानों पर परफाॅर्म, देखें VIDEO

Video, Dance by New Zealand police officers in the diwali event
न्यूजीलैंड में पुलिस ने किया बाॅलीवुड गानों पर परफाॅर्म, देखें VIDEO
न्यूजीलैंड में पुलिस ने किया बाॅलीवुड गानों पर परफाॅर्म, देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क, वेलिंगटन। प्रोफेशनल्स भी शर्मा जाएं इन पुलिसकर्मियों ने दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान ऐसा धमाकेदार डांस प्रस्तुत किया, लेकिन यहां हम इंडिया नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की बात कर रहे हैं। जी हां, बाॅलीवुड गानों पर इन पुलिसकर्मियों ने ऐसी जोरदार परफाॅर्मेंस दी कि देखने वाले देखते ही रह गए। इस शो में इंडियंस भी बतौर आॅडियंस शामिल रहे। 

 

झूमने कर दिया मजबूर 

मुन्नी बदनाम हुई..., टन टना टन टनटनटारा..., इन गीतों पर आॅडियंस झूमने मजबूर हो गई। पुलिसकर्मियों का डांस भी इतना लाजवाब रहा कि खुद सलमान को अपनी परफाॅर्मेंस पर सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हालांकि इन परफाॅर्मेंस में पुलिस काॅप का दबंग लुक भी स्पष्ट देखने मिला। 

 

वार्षिक दिवाली ईवेंट में  किया परफाॅर्म 

दरअसल, न्यूजीलैंड के कैंटरबरी पुलिस विभाग (New Zealand police officers) के ये अफसर क्राइस्ट चर्च में मनाए जाने वाले वार्षिक दिवाली ईवेंट में  परफाॅर्म कर रहे थे, जब उन्होंने स्टेज पर प्रोफेशनल डांसरों की तरह नाचकर दिखाया तो हर ओर तालियां गूंज उठी। इस ईवेंट का वीडियो बनाकर क्रिस लिंच फेसबुक पर शेयर किया। क्रिस खुद भी एक जर्नलिस्ट बताए जा रहे हैं। इस वीडियो में महिला काॅप भी दिखाई दे रही हैं जो कि इन्हीं बाॅलीवुड गानाें पर परफाॅर्म कर रही हैं। विदेशी भी इंडियन कल्चर, बाॅलीवुड साॅंग्स और डांस के कितने बड़े फैन हैं। इस वीडियो में स्पष्ट देखने मिल रहा है। 

 

बटोरे नौ लाख से ज्यादा व्यूज 

एक परफाॅर्मेंस के बीच इंडियन डांसर्स और न्यूजीलैंड के पुलिसकर्मियों के बीच मुकाबला भी दिखाई दे रहे है, यहां भी इन पुलिसकर्मियों को मात देना आसान नहीं था। अपनी धांसू परफॉरमेंस से इन लोगों ने ना सिर्फ इंडियंस का दिल जीत लिया, बल्कि जमकर तालियां भी बटोरीं। ये वीडियो नौ लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। वहीं इसकी शेयरिंग भी लगातार आंकड़े पार कर रही है। वीडियो में आप भी देखें ये लाजवाब परफाॅर्मेंस। 

Created On :   26 Oct 2017 12:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story