Video Viral : ...जब दो बाघों से घिरे बाइक सवार, जानें आगे क्या हुआ ?

Video viral when tigers come to attack bike rider in Chandrapur
Video Viral : ...जब दो बाघों से घिरे बाइक सवार, जानें आगे क्या हुआ ?
Video Viral : ...जब दो बाघों से घिरे बाइक सवार, जानें आगे क्या हुआ ?

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। कहते हैं जब मुसीबत सामने हो तो घबराना नहीं बल्कि उसका डटकर सामना करना चाहिए। इससे मुसीबत खुद-ब-खुद ही टल जाती है। इसी बात को सिद्ध करता एक वीडियो इन दिनों खूब सूर्खियों में है जिसमें बाईक सवार दो लोग मौत का सीधा दर्शन करते हैं। स्थिति को देखकर ऐसा लगता है मानो अब किसी भी पल वो यमराज के साथ हो लेंगे, लेकिन बाद में जो हुआ वो आपको भी हैरान कर देगा।

बताया जा रहा है कि ये वीडियो महाराष्ट्र के चंद्रपुर इलाके का है। चंद्रपुर महाराष्ट्र का सबसे पुराना टाइगर रिजर्व जोन माना है और जलवायु के हिसाब से देखा जाए तो ये इलाका काफी गर्म है। इसलिए यहां के जंगली जानवर पानी की तलाश में अक्सर रिहायशी इलाकों में घूमते देखे जा सकते हैं, लेकिन बात अगर बाघ की हो रही हो तो किसी की भी हालत खराब हो सकती है। अब सोचिए आप कहीं घूमने जा रहे हैं और आपके सामने अचानक बाघ आ जाए वो भी एक नहीं दो, तो आपका क्या होगा।

वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है जहां जंगल सफारी करते हुए पर्यटकों को बाघ के इतना नजदीक से दर्शन हो जाते हैं कि शायद अगली बार वो टाईगर रिजर्व घूमने से पहले कई बार सोचेगा।

कैसे घटी पूरी घटना

इस वीडियो में देखा जा सकता है दो लोग बाइक पर सवार होकर टाइगर रिजर्व में घूम रहें हैं वहीं उनके साथ ही कुछ लोग सफारी में सवार हैं। सफारी आगे चल रही है जबकि बाइक उनके पीछे कुछ 20 कदम की दूरी पर है। अब सभी के होश तब उड़ गए जब सड़क पर अचानक एक बाघ निकल आया। ऐसे में गाड़ी तो आगे बढ़ गयी, लेकिन बाइक सवार वहीं अटक गए। उस बाघ को देखकर सबका गला सूख गया । तभी गाड़ी में सवार लोग इस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाना शुरु कर देते हैं जिसमे साफ सुना जा सकता है कि वो चिल्ला कर उन दोनों बाइक सवारों को वहीं खड़े रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। करीब 4 मिनट के वीडियो में काफी देर बाघ बाइक के चारों और गश्त मारता दिख रहा है। इतना ही नहीं उसे देखकर उसके साथ एक बाघ और जा जाता है। काफी देर तक जब वो बाघ वहां से नहीं जाते तो समझदारी दिखाते हुए गाड़ी ड्राइवर खुद ही वहां पहुंच जाता है जिसे देखकर बाघ पीछे हटते हैं जिसके बाद कहीं जाकर वो लोग सुरक्षित वहां से निकलते हैं।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वॉट्सएप्प पर लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं। 

Created On :   31 Jan 2018 2:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story