आसाराम का जेल वैन में जाते वीडियो आया सामने ,देखिए आसाराम की हकीकत

viral video asharam bapu singing song while going inside the police van
आसाराम का जेल वैन में जाते वीडियो आया सामने ,देखिए आसाराम की हकीकत
आसाराम का जेल वैन में जाते वीडियो आया सामने ,देखिए आसाराम की हकीकत

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इन दिनों आसाराम बापू का जेल में जाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आसाराम जेल से निकलकर जेल वैन की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने की वजह ये नहीं कुछ और ही है।

बेशर्म और फूहड़ अंदाज में दिखे आसाराम 

इस वीडियो में आसाराम का स्वभाव खुल कर सबके सामने आया है। इस वीडियो में वो जेल वाहन की तरफ जाते हुए गाते हैं ‘जोगी रे हम तो लुट गए तेरे प्यार में’ । खैर अब उनका प्यार तो सबके सामने आ ही चुका है तो उनके गाये गाने का अर्थ भी साफ निकाला जा सकता है।

3 साल से कैद हैं आसाराम
आसाराम को नाबालिग के साथ यौन प्रताड़ना के आरोप में अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया गया था और तब से वो लगातार जेल में हैं।

Created On :   2 Sept 2017 3:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story