Cute baby ने डैडी के साथ मिलकर बजाया पियानो, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छोटा बच्चे ना समझी में कई बार ऐसी हरकत कर जाते हैं कि ना चाहते हुए भी वो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाते हैं। ऐसे ही एक बच्चे का वी़डियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बच्चा अपने डैडी के साथ मिलकर पियानों बजाने का गुर सीख रहा है।
कैमरे में देखकर दी ‘Pose’
आजकल के बच्चे इतना टैक्नोफ्रेंडली हो गए हैं कि फोन उनके लिए खिलौना बन गया है और वो सेल्फी, कैमरा और मोबाइल के काफी आदि हो गए हैं। यही वजह है कि ये बच्चा फोन के सेल्फी कैम में खुद को पियानों बजाता देख ऐसी एक्सप्रेशन्स दे रहा है।
‘Cool dad’ ने शेयर किया वीडियो
ये वीडियो खुद इस बच्चे के पिता ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है जो खुद को कूल डैड की उपाधि देते हैं। तो कूल डैड का असली नाम है वीवा फ़्राई, जो अकसर अपने चैनल पर अपने बेटे के साथ वीडियो अपलोड करते रहते हैं। इस वीडियो को अपलोड करते हुए उन्होनें लिखा कि ‘ये है हमारा सबसे छोटा बेटा जो जो अपने पैरों से पियानो बजाना सिख रहा है।’
डैडी की मदद से बजाया पियानो
अगर वीडियो की बात की जाए तो ये बच्चा अपने डैड की मदद से पियानों बजा रहा है, उसके डैड ही उसको अपनी गोद में बैठा कर पियानों बजाना सिखा रहे हैं। उसके बाद डैड अपने बेटे के पैरों से जुराबें निकाल कर उसके पैरों से पियानों बजवा रहें हैं और ये बच्चा मस्त होकर न सिर्फ पियानों का आनंद ले रहा है बल्कि कैमरे में देखकर क्यूट एक्सप्रैसन्स भी दे रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया बच्चा
इस बच्चे की ये मासूम हरकतें न सिर्फ उसके पिता को बल्कि हर वीडियो देखने वाले को पसंद आ रहीं हैं यही वजह है कि ये वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है। वैसे इसके अलावा भी कई वीडियो हैं जो लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं जिसमें एक और वीडियो शामिल है। इस नए वीडियों में कूल डैड अपने बच्चे को ‘स्वर‘
सिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
Created On :   20 Oct 2017 3:59 PM IST