OMG ! 5 साल के बच्चे को नशा करना सिखा रहा है सौतेला पिता
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. ओएमजी! ऐसे कैसे पाॅसिबल है कोई पिता अपने ही मासूम बच्चे को नशा करना सिखा रहा है. लेकिन ये सच है एक और वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है. जिसमें मासूम बच्चे को बीयर और सिगरेट साथ ही पिलाई जा रही है. बच्चा बीयर का ग्लास उठाकर खुद ही उसे पी रहा है जबकि बच्चे के पीछे बैठा व्यक्ति उसे सिगरेट पिला रहा है. वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं, कोई उसके मां-बाप को कोस रहा है तो किसी को बच्चे की सेहत की फिक्र है. जिस उम्र में बच्चे मां का दूध पीते हैं उस छोटी-सी उम्र में उसे नशे का आदि बनाया जा रहा है. मासूम की उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है और जो व्यक्ति उसे सिगरेट पिला रहा है वह बच्चे का सौतेला पिता है. वीडियो में कितनी सच्चाई है ये नहीं कहा जा सकता क्योंकि सिगरेट को जलाया नही गया था. इसे मलेशिया से वायरल किया गया है.
Created On :   14 Jun 2017 11:46 AM IST