डिजिटल डेस्क ,नई दिल्ली। डेविड धवन के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म जुड़वा की रीमेक 29 सिंतबर को रिलीज होने वाली है। 90 के दशक में आई सलमान खान और करिश्मा कपूर रंभा, कादर खान, शक्ति कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था, वहीं जुड़वा-2 में वरुण, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के रीमेक के साथ ही डेविड ने जुडवां-2 में जुडवां के सुपरहीट गाने को भी रीमेक किया है।

ऊंची है बिल्डिंग पर किया डांस
जुंडवा-2 के गाने ऊंची है बिल्डिंग किए गए डांस का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, ये वीडियो Kanishka Talent Hub नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है, जिसमें काली साड़ी पहन कर लड़की बेहतरीन डांस करती दिखाई दे रही है । इस वीडियो को लोगों को द्वारा खूब देखा और पसंद किया जा रहा है और 12 तारीख को अपलोड किए वीडियो को अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं की इस लड़की ने सेक्सी और बेहतरीन परफोर्मेंस दी है।

 

Created On :   17 Sept 2017 2:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story