फ्रांस के इस बीच पर घूम सकेंगे न्यूड, नहीं होगी पाबंदी

Weird beach, France is the world famous for its nudist beaches
फ्रांस के इस बीच पर घूम सकेंगे न्यूड, नहीं होगी पाबंदी
फ्रांस के इस बीच पर घूम सकेंगे न्यूड, नहीं होगी पाबंदी

डिजिटल डेस्क, पेरिस। अगर पार्क में अश्लील हरकत करते हुए पाए गए तो पुुलिस को पकड़ते देर नहीं लगती, लेकिन पेरिस में एक ऐसा पार्क बनने की तैयारी है जहां आप न्यूड घूम सकेंगे। जी हां, फ्रांस के शहर पेरिस में नग्न घूमने वालों (न्यूडिस्ट) के लिए एक प्लान प्रस्तावित किया गया है। इसके तहत नग्न घूमने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक पार्क बनाया जाएगा। 

इसका प्रस्ताव 

बताया जा रहा है कि पेरिस सिटी कॉउंसिल के साथ एक बैठक के दौरान ग्रीन पार्टी ऑफ पेरिस ने इस प्रस्ताव की घोषणा की। हालांकि न्यूडिस्ट हैंगआउट के लिए बनाए जाने वाले इस पार्क की जगह की अभी पुष्टि नहीं की गई है।

2019 तक 

एसोसिएशन फॉर द प्रमोशन ऑफ नैचुरिज्म इन लिबर्टी के वाइस प्रेसिडेंट जैक्स फ्रिमोंट ने शहर के पूर्व में बोइस डे विनसेन्स में डाउमेनील झील में ऐसा क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव रखा है। यह वही झील है, जिसे सरकार 2019 तक एक सार्वजनिक स्विमिंग क्षेत्र में बदलने की योजना बना रही है।  

भीड़ का दबाव 

न्यूडिस्ट समूहों ने इससे पहले भीड़ के दबावों की शिकात की थी। रोजर ली-गाल स्विमिंग पूल में सोमवार, मंगलवार और बुधवार की शाम को न्यूडिटी की अनुमति होती है, लेकिन सदस्यों की शिकायत है कि वहां काफी भीड़ होती है। हालांकि किसी भी तरह की अश्लीलता के लिए फ्रांस में जुर्माने और सजा का प्रावधान भी है। 

Created On :   5 Oct 2017 12:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story