By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:09 AM IST
टीम डिजीटल। शौक भी इंसान को कहां से कहां पहुंचा देता है, कई बार हमारे ऐसे ही शौक हमें फेमस भी करा देते हैं। हाल में एक ही महिला को ढेरों फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं फोटो शेयर होते ही सबसे पहले उसकी आंखों पर नजर पड़ती है और उसे ही लोग गौर से देखने लगते हैं। जो काम हम सिर्फ करने के बारे में सोच सकते हैं उससे दस कदम आगे इस औरत ने अपनी आंखों पर टैटू बनवाया है।
जी हां, 24 वर्ष की युवती अपने खतरनाक टैटूज की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चित हो गई है। दरअसल, टैटू बनवाने में इतना दर्द होता है कि लोग जीवन भर शौक होने के बावजूद टैटू बनवाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। ऐसे में इस औरत का आंखों की पुतलियों पर टैटू बनवा लेना, वाकयी चौंकाने वाला है। यही कारण है कि लोग उसकी तस्वीर को देख कर दंग हैं। इस औरत का आंखों की पुतलियों पर टैटू बनवा लेना, वाकयी चौंकाने वाला है। यही कारण है कि लोग उसकी तस्वीर को देख कर दंग हैं।
Created On :   30 May 2017 5:15 PM IST
Next Story