इतनी कम FEMALE, सेक्स करने टूट पड़ते हैं 100 से अधिक MALE
डिजिटल डेस्क, मैनिटोबा। यहां फीमेल की संख्या इतनी कम है कि जब ये बाहर निकलती है तो इस पर करीब सौ मेल एक साथ टूट पड़ते हैं। सभी उससे एक साथ ही सेक्स करने उतावले रहते हैं, लेकिन मौका सिर्फ एक को ही मिलता है। हम बात कर रहे हैं कनाडा के मैनिटोबा प्रांत की। यहां के जंगलों वसंत माह में ये नजारा देखने मिलता है, जो एक ओर रोंगटे खडे़ करता है तो वहीं दूसरी ओर जब इनकी सच्चाई पता चलती है तो लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं...
दरअसल, कनाडा के मैनिटोबा प्रान्त में हर साल वसंत के सीजन में 6 माह की शीत निद्रा से निकलने के बाद करीब 30000 गार्टर स्नेक अपनी मांद से बाहर निकलकर एक जगह इकठ्ठे हो जाते हैं।
पहले निकलते हैं मेल
जीव वैज्ञानिकों के अनुसार ये सभी यहां मेटिंग के लिए इकठ्ठे होते हैं। सबसे पहले मेल गार्टर स्नेक बहार निकलते हैं, जो की 30000 के आस पास होते हैं। बाद में फीमेल स्नैक बाहर निकलती हैं।
इनकी संख्या कम
संख्या कम होने की वजह से इनके बाहर निकलते ही करीब सौ स्नैक उससे लिपट जाते हैं। और बड़े गोले के समान दिखाई देने लगते हैं।
एक और विचित्र बात
इनमें से कुछ मेल, फीमेल कि तरह व्यवहार करते है ये शी-मेल कहलाते है। ये अन्य मेल को बेवकूफ बनाने अपने शरीर से एक फीमेल फेरोमोन निकलते हैं। इनके इस तरह से रिएक्ट करने पर फिलहाल रिसर्च की जा रही है।
Created On :   12 Aug 2017 1:50 PM IST