<![CDATA[weird girl whos ate insects]]>
टीम डिजिटल.  दुनिया में अजीब लोगों की कमी नहीं  है, ऐसी ही एक लड़क है जो ज़िंदा कीड़े मकोड़े बड़े स्वाद लेकर खाती है...

क्रिमिना करीब दो साल से कीड़ों के व्यजनों को पूरी दुनिया में खोज रही हैं। वो कीड़ों को प्रोटीन का सबसे बेहतर स्रोत मानती हैं। उन्होंने बताया कि'मैं प्रोटीन के सर्वश्रेष्ठ स्रोत को खोज रही थी। वो स्रोत जिसमें हारमोन, एंटीबायोटिक, पेस्टीसाइड जैसा कुछ न हो और उसमें जरूरी अमीनो एसिड भी मिल जाए।

उसने कहा कि 'मुझे टिड्डे काफी पसंद हैं, जब उनके पंख और पैर तोड़ कर अलग कर दिया जाते हैं तो उसका स्वाद और मजेदार हो जाता है। मुझे हर तरह के कीड़े पसंद हैं। खाने में पड़े कीड़े, भैंस के कीड़े या रेशम के कीड़े सब पसंद हैं'।

इन व्यंजनों के लिए वो न सिर्फ यूरोप या थाईलैंड से कीड़े खरीदती हैं। पहले वो अपने पास इन कीड़ों को पालती थीं, लेकिन जब उन्हें यात्रा करनी होती है, तो उनकी देखभाल कोई नहीं कर पाता। इसलिए उन्होंने ये सब बंद कर दिया। 

]]>

Created On :   24 May 2017 4:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story