उसने ऐसा क्या पीया कि पेट में हो गया छेद

What did he drink like that hole in the stomach
उसने ऐसा क्या पीया कि पेट में हो गया छेद
उसने ऐसा क्या पीया कि पेट में हो गया छेद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. युवाओं में कुछ न कुछ नया करने की ललक रहती है। लेकिन कई बार यही ललक उनकी जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली में, जहां एक बिजनसमैन ने ड्रिंक के साथ लिक्विड नाइट्रोजन पीया, लेकिन इसके बाद वह सीधे अस्पताल ही पहुंचा।

बिजनसमैन गुड़गांव के एक पब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे। जहां उन्होंने पब की लेटेस्ट लिक्विड नाइट्रोजन वाला कॉकटेल ऑर्डर किया, जिसे पीने से इस शख्स के पेट में छेद हो गया। बता दें कि ड्रिंक में लिक्विड नाइट्रोजन इसलिए इस्तेमाल किया जाता है, ताकि उसे तुरंत फ्रीज किया जा सके।

दरअसल, ड्रिंक लेने के कुछ देर बाद ही सुमित को बेचैनी महसूस होने लगी। अस्पताल पहुंचने तक प्रसाद की हालत और खराब हो गई और उसका पेट फूल गया। प्रसाद के ब्लड टेस्ट से पता लगा कि उनके शरीर में ऐसिड का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ गया था।

डॉक्टर के मुताबिक 'जब सुमित को लाया गया, तो उनका पल्स रेट बढ़ा हुआ था और ब्लड प्रेशर लो था। सीटी स्कैन से पता चला कि पेट का निचला हिस्सा फट गया है। हमने सर्जरी कर पहले इंटस्टाइन निकाली और फिर पेट के निचले हिस्से को काटकर बाहर किया। इस तरह पेट के करीब 45 पर्सेंट हिस्से को सर्जरी के जरिए बाहर निकालना पड़ा।'

Created On :   4 July 2017 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story