छोटे Puppy को बचाने खाई में उतरी Cat, देखें VIDEO

When a cat danger her life to save a little puppy, video viral
छोटे Puppy को बचाने खाई में उतरी Cat, देखें VIDEO
छोटे Puppy को बचाने खाई में उतरी Cat, देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कहते हैं कुत्ते और बिल्ली जानी दुश्मन होते हैं और अक्सर उन्हें आपस में लड़ते-झगड़ते ही देखा जाता है, लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि वो एक दूसरे के लिए अपनी जान की बाजी लगा दें। जी हां, हम सही कह रहे हैं। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बिल्ली एक छोटे से पिल्ले को बचाने के लिए खुद ही गहरी ढलान पर उतर जाती है।

दुश्मनी पर ममता हुई भारी

यहां ममता की अलग ही मिसाल देखने को मिल रही है जिसमें एक कैट छोटे बच्चे को देख कर खुद को नहीं रोक पाई और अपनी ही जान को जोखिम में डाल बैठी।

वीडियो में एक छोटा सा पिल्ला गड्ढे से बाहर निकलने के लिए जी-जान लगा रहा है लेकिन वो अपनी हाइट और उम्र के कारण ये गुर नहीं जानता और इस कोशिश में ऊपर चढ़ने की बजाए वो नीचे गिर जाता है। गहरे गड्ढे के और अंदर चला जाता है इतने में ऊपर खड़ी बिल्ली जो उसे देख रही होती है खुद ही नीचे उतर आती है और अपने बच्चों की ही तरह उसे गर्दन से पकड़ कर उसकी जान बचाती है।

वीडियो हुआ वायरल

ये वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। सभी इस वीडियो को देखकर इसी ममता की मिसाल दे रहे हैं। इस वीडियो को यूट्यूब पर भी अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।  
 

Created On :   12 Oct 2017 11:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story