...जब नशेड़ी पति को महिला ने सिखाया सबक, देखें  video

wife beating drunk husband with stick on road,funny video viral
...जब नशेड़ी पति को महिला ने सिखाया सबक, देखें  video
...जब नशेड़ी पति को महिला ने सिखाया सबक, देखें  video

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ‘शराब पीना आपकी सेहत के लिए हानिकारक है’ ये वीडियो इस बात को सिद्ध करता दिखाई दे रहा है। शराबी पति की पिटाई करने का ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी कपड़े धोने के मोगरे से पति को धो रही है।

मोगरी से पति को धोया

बताया जा रहा है कि ये अधेड़ उम्र की औरत अपने शराबी पति से परेशान है। लाख बार मना करने के बाद भी वो फिर से मदिरा पान कर के आता है जिससे गुस्साई महिला ने अपने पति को समझाने का अलग ही तरीका अपनाया।

बेटे ने किया मां का बचाव

इस दौरान जब पति ने अपनी पत्नी पर हावी होने की कोशिश की तो बेटे ने मां का बचाव किया और पिता से शराब नहीं पीने की बात की।

पड़ोसियों को मिला मुफ्त का मनोरंजन

इस पारिवारिक कलह को देखकर हमेशा की तरह इस बार भी पड़ोसी मजे लेते दिखाई दे रहें हैं। वो वीडियो बना रहें हैं और वीडियो में उनकी हंसी को भी साफ सुना जा सकता है।

ये वीडियो आजकल हर सोशल नेवर्किंग साईट पर छाया हुआ है, इसे यूट्यूब पर अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये वीडियो कहां का है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन भाषा और पहनावे की बात करें तो ये वीडियो उत्तर प्रदेश का कहा जा सकता है।

Created On :   4 Oct 2017 2:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story