अजब-गजब: इस देश में स्थित है दुनिया का सबसे बड़ा किला, जिसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता

Worlds Largest Fort in Pakistan Ranikot Fort
अजब-गजब: इस देश में स्थित है दुनिया का सबसे बड़ा किला, जिसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता
अजब-गजब: इस देश में स्थित है दुनिया का सबसे बड़ा किला, जिसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में कई हैरान कर देने वाली जगह मौजूद हैं, जिसे देखकर इंसान सोच में पड़ जाता है। ऐसी ही एक जगह पाकिस्तान में, यहां एक ऐसा किला मौजूद है, जिसे दुनिया के सबसे बड़े किले के तौर पर जाना जाता है। यह किला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जमशोरो में किर्थर रेंज के लक्की पहाड़ पर है। इस किले को रानीकोट फोर्ट कहा जाता है। कई लोग इसे "सिंध की दीवार" भी कहते है। यह किला 32 किलोमीटर की दूरी में फैला हुआ है। इस किले की दीवार की तुलना चीन की दीवार से की जाती है, जिसकी लंबाई 6400 किलोमीटर है।

एक अनुमान के मुताबिक यह किला 20वीं सदी की शुरुआत में बनाया गया था। कोई कहता है कि इस किले को सन् 836 में सिंध के गर्वनर रहे पर्सियन नोबल इमरान बिन मूसा बर्मकी ने कराया था, हालांकि पुख्ता तौर पर इसके निर्माण काल के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

पाकिस्तान में स्थित इस किले को यूनेस्को ने भी विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में शामिल किया है। साल 1993 में इसे पाकिस्तान के नेशनल कमीशन फॉर यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा देने के लिए नामित किया गया था। किले में चार मुख्य गेट हैं। जिन्हें सैन गेट, अमरी गेट, शाह-पेरी गेट और मोहन गेट के नाम से जाना जाता है। इस किले के भीतर ही एक छोटा सा किला भी है, जिसे "मिरी किला" कहा जाता है। सैन गेट से मिरी किला लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित है।

Created On :   20 May 2020 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story