अजब-गजब पेयर्स, आपको हैरान कर देंगी ये तस्वीरें

you will be amazed to see the photos of these pairs
अजब-गजब पेयर्स, आपको हैरान कर देंगी ये तस्वीरें
अजब-गजब पेयर्स, आपको हैरान कर देंगी ये तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं जोड़ियां स्वर्ग में पहले ही बन जाती है। दुनिया में आकर सिर्फ उनका दस्तूर पूरा होता है, लेकिन कुछ जोड़ियों को देखकर आश्चर्य होने लगता है कि क्या वास्तव में जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं। वैसे तो लोग शादी की बात आने पर अपनी मर्जी और आधुनिक युग की बातें करते हैं, लेकिन ये जोड़ियां इनसे एकदम ही विपरीत हैं। उम्र, कद, सूरत सबसे जुदा हैं ये जोड़ियां। 

कुछ सालों पहले अमेरिका के एक उम्रदराज तेल अरबपति व्यापारी ने एक माॅडल से शादी की थी। ऐसी ही कुछ तस्वीरें यहां हम आपको दिखाने जा रहे हैं। जो इंटरनेट पर खूब छाई रहीं। इन जोड़ियों की तस्वीरों को लोगों ने न सिर्फ हैरानी भरी नजरों से देखा और शेयर किया। 

इनमें कोई मोटा है तो कोई जरूरत से ज्यादा पतला, किसी की लंबाई चौंकाने वाली है तो कोई अपने पार्टनर के मुकाबले बच्चा नजर आ रहा है। ये तस्वीरें आपको भी रोचक लग सकती हैं।

Created On :   28 Aug 2017 11:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story