नागपुर महानगर और ग्रामीण के जिला प्रभारी बने चैनसुख संचेती

  • प्रदेश भाजपा ने महासचिव, उपाध्यक्ष और सचिवों को सौंपी संगठन की जिम्म्मेदारी
  • महासचिव रणधीर सावरकर होंगे विदर्भ विभाग के प्रभारी
  • नागपुर महानगर और ग्रामीण के जिला प्रभारी बने चैनसुख संचेती

Tejinder Singh
Update: 2023-05-25 14:58 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश भाजपा ने पार्टी के महासचिव, उपाध्यक्ष और सचिवों को संगठन की अलग-अलग जिम्मेदारी दी है। भाजपा के प्रदेश महासचिवों को राज्य के विभागों का प्रभारी बनाया गया है। जबकि उपाध्यक्ष और सचिवों को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश भाजपा महासचिव तथा विधायक रणधीर सावरकर को विदर्भ, महासचिव संजय केनेकर को मराठवाड़ा, महासचिव मुरलीधर मोहोल को पश्चिम महाराष्ट्र, महासचिव विक्रांत पाटील को कोंकण विभाग व पालघर जिला और महासचिव माधवी नाईक को ठाणे विभाग का प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष चैनसुख संचेती को नागपुर शहर, नागपुर ग्रामीण और यवतमाल व पुसद का जिला प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल मेश्राम को चंद्रपुर शहर व चंद्रपुर ग्रामीण और गोंदिया का जिला प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भेंडे भंडारा और वर्धा का जिला प्रभारी होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष माधव भंडारी को अहमनदगर उत्तर और अहमनदगर दक्षिण का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष स्मिता बाघ को धुलिया शहर और धुलिया ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन घुगे नांदेड़ शहर व ग्रामीण और परभणी शहर और ग्रामीण के जिला प्रभारी होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष अजित गोपछडे बीड़ और उस्मानाबाद, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी एजाज देशमुख को जालना तथा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गावित को नाशिक शहर, उत्तर नाशिक और दक्षिण नाशिक का प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर को ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और मीरा-भायंदर का प्रभारी बनाया गया है। वहीं प्रदेश सचिव अजय भोले को नंदूरबार, मालेगांव, प्रदेश सचिव रानी द्विवेदी, प्रदेश सचिव सुरेखा थेतले को भिवंडी, प्रदेश सचिव योगीता पाटील को कल्याण, उल्हासनगर, प्रदेश सचिव सविता गाकरे को अमरावती शहर और ग्रामीण, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर को अकोला शहर और अकोला ग्रामीण, प्रदेश सचिव देविदास राठोड को संभाजीनगर शहर और संभाजीनगर ग्रामीण, प्रदेश सचिव शालिनी बुंधे को बुलढाणा व खामगांव, प्रदेश सचिव सुरेश बनकर को हिंगोली और वाशिम, प्रदेश सचिव किरण पाटील को लातूर शहर, लातूर ग्रामीण और प्रदेश सचिव नवनाथ पडलकर को अहमदनगर शहर का जिला प्रभारी बनाया गया है।

Tags:    

Similar News