Mumbai News: आपदा से निपटने राज्य के 36 जिलों को उपलब्ध कराई गई 22 करोड़ 50 लाख रुपए की निधि

आपदा से निपटने राज्य के 36 जिलों को उपलब्ध कराई गई 22 करोड़ 50 लाख रुपए की निधि
  • मुंबई , ठाणे, पालघर को एक-एक करोड़ रुपए मंजूर
  • खतरे और नुकसान को कम करने के लिए उचित निर्देश

Mumbai News प्रदेश सरकार ने आपदा से निपटने के विभिन्न उपाय करने के लिए मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे, पालघर, पुणे, नाशिक, रायगड, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग समेत कुल 9 जिलों को एक-एक करोड़ रुपए मंजूर किया है। जबकि राज्य के बाकी 27 जिलों के लिए 50-50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। साल 2025-26 के लिए राज्य के 36 जिलों के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 22 करोड़ 50 लाख रुपए मंजूर किया गया है।

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इस बारे में आदेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक आपदा से निर्माण होने वाले खतरे और नुकसान को कम करने के लिए उचित प्रतिबंधात्मक, पूर्व तैयारी व क्षमता निर्माण करने, प्रशिक्षण व जनजागृति, शोध व बचाव कार्य, आपदा प्रबंधन से संबंधित सामाग्री खरीदने और आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए निधि मंजूर की गई है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के 30 दिनों में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से खर्च की गई राशि का ब्यौरा जमा करना होगा। संकट के समय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी को कार्यवाही करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। इस निधि की उपयोगिता का प्रमाणपत्र सरकार को जमा करना अनिवार्य होगा।

किस जिले को मिली कितनी राशि

जिला मंजूर राशि

मुंबई शहर 1 करोड़

मुंबई उपनगर 1 करोड़

ठाणे 1 करोड़

पालघर 1 करोड़

पुणे 1 करोड़

अकोला 50 हजार

नागपुर 50 हजार

अमरावती 50 हजार

Created On :   10 May 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story