उत्तरभारत में कोहरे के चलते 11 ट्रेनें देरी से पहुंची नागपुर स्टेशन, मांगों को लेकर रेल कर्मचारी करेंगे आंदोलन  

उत्तरभारत में कोहरे के चलते 11 ट्रेनें देरी से पहुंची नागपुर स्टेशन, मांगों को लेकर रेल कर्मचारी करेंगे आंदोलन  

Tejinder Singh
Update: 2019-01-04 17:05 GMT
उत्तरभारत में कोहरे के चलते 11 ट्रेनें देरी से पहुंची नागपुर स्टेशन, मांगों को लेकर रेल कर्मचारी करेंगे आंदोलन  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तरभारत में जबरदस्त ठंड और कोहरे के कारण रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को 11 ट्रेनें लेट पहुंची। जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा। विलंब से चलनेवाली गाड़ियों में ट्रेन नंबर 12511 राप्तीसागर एक्सप्रेस 4 घंटे, 12860 गीतांजलि एक्सप्रेस 1 घंटा, 16094 चैन्नई सेट्रल एक्सप्रेस 1 घंटा, 12375 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस 30 मिनट, 22886 अंत्योद्या एक्सप्रेस 2 घंटे, 12792 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 घंटे, 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 1 घंटा, 12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस 1.30 घंटा, 22648 कोरबा एक्सप्रेस 1 घंटा, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 घंटा देरी से पहुंची।

मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

उधर बार-बार आश्वासन देने के बाद भी रेलवे ने कर्मचारियों की समस्याओं को हल नहीं किया है। ऐसे में 31 जनवरी का अल्टीमेटम दिया गया है। वरना फरवरी में रेल कर्मचारी मिलकर चक्काजाम करेंगे। यह चेतावनी ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मश्रा ने दी। शुक्रवार को नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन की तरफ से डीआरएम कार्यालय की सभा में शामिल होने पहुंचे थे। मिश्रा ने कहा कि, इससे पहले भी रेलवे कर्मचारियों ने आंदोलन का मन बनाया था। लेकिन तुरंत आश्वासन देकर कमेटियां नियुक्त की गई थीं। जो केवल समय बर्बाद करने का प्रयास था। 64 मुख्य मांगों में केवल 14 पर ही विचार हो सका है। ऐसे में कर्मचारियों में खासा आक्रोश हैभारतीय रेलवे का कमाई वाला क्षेत्र डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में चला जाएगा। जिससे नुक्सान होगा। भारतीय रेलवे में 2.5 लाख खाली पद हैं। सरकार रिक्त पदों को भरने की बात कर रही है। 

Similar News