Nagpur News: अफवाहों पर न करें भरोसा, हर कदम पर प्रशासन की है नजर - ड्रोन उड़ाने की अनुमति लेना आवश्यक

अफवाहों पर न करें भरोसा, हर कदम पर प्रशासन की है नजर - ड्रोन उड़ाने की अनुमति लेना आवश्यक
  • अधिकारी- कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
  • ड्रोन उड़ाने की अनुमति लेना आवश्यक

Nagpur News. जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर जिले की सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर है। अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। विभाग प्रमुखों एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहना अनिवार्य है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे उपस्थित रह सकें। अफवाहों पर विश्वास न करते हुए जिला प्रशासन द्वारा दी गई सूचनाओं का सख्ती से पालन करने की अपील नागरिकों से की गई है। किसी भी कार्यक्रम के लिए ड्रोन की अनुमति लेना आवश्यक है।

स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार रखें

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि वह अपने पास उपलब्ध सभी सुविधाओं की जांच करें तथा उन्हें तैयार रखें। विशेषकर आपातकालीन समय में यदि चुनौतियां उत्पन्न होती हैं, तो अस्पताल में बिस्तर की व्यवस्था, स्ट्रेचर की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था को सरकारी मानदंडों के अनुसार तैयार रखें।

बैठक में ये थे उपस्थित

जिलाधीश डा. इटनकर की अध्यक्षता में नियोजन भवन में हुई समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल, नागपुर सुधार प्रन्यास सभापति संजय मीना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिसाद बल के निदेशक डॉ. हरिओम गांधी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि, मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत और बी. वैष्णवी, प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक रमेश धूमाल, उप वन संरक्षक भरत सिंह हाड़ा, राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महासंचालनालय के पूर्व निदेशक राजेश चौधरी, निवासी उपजिलाधीश अनूप खांडे, सभी उपविभागीय दंडाधिकारी और सभी आस्थापनाआें के सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

चिंता करने की जरूरत नहीं

मनपा, नगर परिषद, नगर पंचायत और पंचायत समिति को यह सुनिश्चित करने के लिए अधिक ध्यान देना चाहिए कि नागरिकों के लिए आवश्यक सेवाएं और सुविधाएं अच्छी स्थिति में बनी रहे। जलापूर्ति से लेकर बिजली आपूर्ति तक, सार्वजनिक अस्पतालों को चालू रखना, जिले में खाद्य आपूर्ति को सुचारू रखना तथा कहीं भी अराजकता न हो, यह सुनिश्चित करना है। प्रत्येक विभाग प्रमुख को आपसी सहयोग से अधिक जिम्मेदार प्रशासन का प्रदर्शन करना है। जिले में डीजल, पेट्रोल, गैस पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है।

Created On :   11 May 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story