- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वाद भरा उत्सव- महाराष्ट्रीयन,...
मैंगो फूड फेस्टिवल: स्वाद भरा उत्सव- महाराष्ट्रीयन, चायनीज और स्ट्रीट फूड से महका सॉउथ सेंट्रल जोन

- फैमिली टाइम का परफेक्ट मौका, आज आखिरी दिन
- मैंगो व्यंजन और मौसम का आनंद
Nagpur News. दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित ‘मैंगो फूड फेस्टिवल’ सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि आम प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव बनकर सामने आया। साउथ सेंट्रल ज़ोन के गलियारे जैसे ही आम की खुशबू से महके, हर उम्र के लोग इस स्वाद भरे उत्सव में शामिल होते नजर आए। 'मैंगो फूड फेस्टिवल' के दूसरा दिन उत्साह, स्वाद और रंगों से भरपूर रहा। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चले इस आयोजन में शहरवासियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। चमचमाती लाइट्स, मधुर संगीत और आम से बने खास पकवानों की खुशबू ने माहौल को और भी आनंददायक बना दिया।
हर स्टॉल पर कुछ नया, कुछ खास
फेस्टिवल में रत्नागिरी हापुस, देवगढ़ आम और अल्फांजो की मिठास से सजे स्टॉल्स पर सबसे अधिक भीड़ देखी गई। आम्रखंड, मैंगो बबल टी, मैंगो टैंगो, ट्रेस लीचेस मैंगो केक जैसे इनोवेटिव मैंगो डिशेज़ लोगों को खूब भाए। महाराष्ट्रीयन, चायनीज और स्ट्रीट फूड के स्टॉल्स पर भी खासा उत्साह रहा। कटहल बिरयानी, पुरण पोली, वेज हॉट डॉग, भजिए और मसालेदार मोमोज जैसे विकल्पों ने जायका बढ़ाया। वहीं देसी चाट, आमरस पूरी, मैंगो कुल्फी, आम पूरी और मेथी आंबा जैसे खास पारंपरिक व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस फेस्टिवल ने स्वाद और संस्कृति का अनूठा संगम प्रस्तुत कर नागरिकों को एक यादगार शाम दी।
फैमिली टाइम का परफेक्ट मौका, आज आखिरी दिन
वीकेंड होने के चलते फेस्टिवल में भारी भीड़ उमड़ी। परिवारों ने इसे आउटिंग का हिस्सा बनाया। बच्चों ने आम फ्लेवर की आइसक्रीम का आनंद लिया तो बुजुर्गों ने आम पना और शरबत की चुस्कियों में पुराने दिनों को याद किया। फूड स्टॉल्स के अलावा फेस्टिवल का आकर्षण थे रंगीन इंस्टा-फ्रेंडली कॉर्नर, जहां यूथ और कपल्स ने ढेर सारी तस्वीरें लीं। कुछ के लिए ये फेस्टिवल स्वाद का था, तो कुछ के लिए एक यादगार शाम का बहाना। आज इसका आखिरी दिन है।
मैंगो व्यंजन और मौसम का आनंद
अविनाश कौर बाद्रा के मुताबिक आज मुझे यहां पर बहुत अच्छा लगा। मैं अगली बार भी जरूर आना चाहूंगी। मैंगो के व्यंजन भी यहाँ पर बहुत अच्छे हैं। हमने काफी फूड आइटम्स ट्राय किए। हमें सच में यहां आकर गर्मी का अनुभव ही नहीं हो रहा। ऊपर से आज मौसम भी बहुत अच्छा है।
फ्रूट आइसक्रीम का स्वाद
गौरव सिक्का के मुताबिक बहुत अच्छा लगा। हमने यहाँ पर सबाना की रियल फ्रूट आइसक्रीम ट्राय की जो कि बहुत अच्छी लगी। यहां पर बहुत सारी वैरायटी के फूड उपलब्ध हैं। मुझे यह सब बहुत अच्छा लगा।
Created On :   11 May 2025 8:43 PM IST