- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रैंप पर थिरके मॉडल्स, दिखा खूबसूरती...
ब्यूटी आइकॉन्स 2025: रैंप पर थिरके मॉडल्स, दिखा खूबसूरती और हुनर का अनोखा संगम - खूब बटोरी तालियां

- दैनिक भास्कर का आयोजन
- विजेताओं और प्रतिभागियों को मिले सर्टिफिकेट्स
- रैंप पर थिरके मॉडल्स
Nagpur News. दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित ‘ब्यूटी आइकॉन्स 2025’ प्रतियोगिता में शहर के मेकअप आर्टिस्ट और प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह आयोजन दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया, जहां दुल्हन और दूल्हे के मेकअप पर आधारित प्रतियोगिता ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतिभागियों ने आधुनिक और पारंपरिक अंदाज में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। शहर के कई नामी ब्यूटीशियन ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों को सजाया। दर्शकों और जजों ने मेकअप की बारीकियों, थीम, स्टाइलिंग और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। यह प्रतियोगिता न केवल रचनात्मकता का मंच बनी, बल्कि नए मेकअप ट्रेंड्स को भी सामने लाने का जरिया बनी।
विजेताओं और प्रतिभागियों को मिले सर्टिफिकेट्स
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया, और साथ ही सभी प्रतिभागियों व मेकअप आर्टिस्ट को सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में हिंगना सीआरपीएफ से डीआईजी अनिल कुमार रहे। साथ ही नरगिस शेख, अर्चना राठौड़, नैना चौहान और डॉ. रश्मि तिरपुडे ने प्रतिभागियों के काम का निरीक्षण किया।
इस प्रकार रहे विजेता
कब्राइड
- प्रथम : तनु ठवकर (मेकअप आर्टिस्ट), नायरा (मॉडल)
- द्वितीय : श्वेता कडु (मेकअप आर्टिस्ट), क्षितिजा (मॉडल)
- तृतीय : अंजलि चंदेल (मेकअप आर्टिस्ट), तृप्ति (मॉडल)
ग्रूम :
- शिवानी जैस्वाल (मेकअप आर्टिस्ट),
- अनमोल सिंह (मॉडल)
नरगिस शेख, निरीक्षक ने कहा कि यहां आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मंच पर मौजूद हर मॉडल ने जिस खूबसूरती से मेकअप को प्रस्तुत किया, वह सभी मेकअप आर्टिस्ट्स की मेहनत का नतीजा है। इतने शानदार कलाकारों के बीच किसी एक का नाम लेना मुश्किल है, क्योंकि हर किसी ने बेहतरीन काम किया है। उनकी कला और समर्पण मंच पर साफ झलक रही थी। इस आयोजन का हिस्सा बनकर मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं।
प्रतिभा के लिए बेहतरीन मंच
नैना चौहान, निरीक्षक ने कहा कि मैं दैनिक भास्कर का दिल से अभिनंदन करती हूं, जिन्होंने मेकअप आर्टिस्ट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इतना बड़ा और खूबसूरत मंच दिया। अक्सर कलाकारों को अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर नहीं मिल पाता, लेकिन इस मंच ने न केवल उन्हें अपने हुनर को दिखाने का मौका दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाइयां दी हैं। ऐसा आयोजन कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके भविष्य को नई दिशा देता है।
Created On :   11 May 2025 8:31 PM IST