राज ठाकरे से मिले अजीत पवार, कांग्रेस के विरोध पर होगा छुपा गठबंधन ! 

राज ठाकरे से मिले अजीत पवार, कांग्रेस के विरोध पर होगा छुपा गठबंधन ! 

Tejinder Singh
Update: 2019-02-13 16:14 GMT
राज ठाकरे से मिले अजीत पवार, कांग्रेस के विरोध पर होगा छुपा गठबंधन ! 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर सकारात्मक रूख अख्तियार करने के एक दिन बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता व पूर्व उमुख्यमंत्री अजित पवार ने पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। बुधवार को दादर में मनसे के एक कार्यकर्ता के आवास पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई। अजित और राज के बीच बैठक के बाद एक बार फिर से मनसे के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इससे पहले अजित ने कहा था कि वोटों का बंटवारा टालने के लिए मनसे को महागठबंधन में शामिल किया जाना चाहिए। अजित ने कहा कि यदि मनसे को सेक्युलर विचारधारा मान्य है, तो पार्टी महागठबंधन के साथ में आ सकती है। दूसरी ओर कांग्रेस मनसे को गठबंधन में शामिल करने को लेकर विरोध कर रही है। हलांकि कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवडा ने मनसे की तारीफ की है। देवडा ने कहा कि शिवसेना से मनसे अच्छी है। सूत्रों के अनुसार उत्तरभारतीय में राज ठाकरे की खराब छवि को देखते हुए कांग्रेस उनसे दूरी बनाए रखेगी लेकिन राकांपा  मनसे के साथ छुपा गठबंधन करने की तैयारी में है।  
 

Similar News