अजित पवार का विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा मंजूर, विधायक कालानी ने छोड़ी पार्टी

अजित पवार का विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा मंजूर, विधायक कालानी ने छोड़ी पार्टी

Tejinder Singh
Update: 2019-09-27 14:34 GMT
अजित पवार का विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा मंजूर, विधायक कालानी ने छोड़ी पार्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को अचानक विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने बताया कि उनका इस्तीफा स्वाकार कर लिया गया है। सहकारी बैंक घोटाला मामले में पिछले दिनों आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अजित पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अजित के इस्तीफा के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल वे इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। शुक्रवार की शाम अजित पवार अचानक विधानभवन स्थित विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय पहुंच कर अपना इस्तीफा सौप दिया। उस वक्त विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे कार्यालय में मौजूद नहीं थे। अजित ने हरिभाऊ को फोन कर इस्तीफा मंजूर करने की विनती की इसके बाद उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। बारामती सीट से विधायक रहे अजित राकांपा विधानमंडल दल के नेता भी थे।  

राकांपा विधायक ज्योति कालानी ने पार्टी छोड़ी

राष्ट्रवादी कांग्रेस की विधायक ज्योति कालानी ने पार्टी छोड़ दी है। ज्योति ने पार्टी की सदस्यता और उल्हासनगर शहर जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील को अपना इस्तीफा भेजा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के इस्तीफे के बाद ज्योति ने दावा करते हुए कहा कि मैं किसी दल में शामिल नहीं होऊंगी। ज्योति ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा। समझा जा रहा है कि ज्योति की बहु पंचम कालानी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। ज्योति की बहु भाजपा की मेयर है। ज्योति के इस्तीफे के बाद प्रदेश अध्यक्ष पाटील ने उल्हासनगर शहर जिला नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। 

             

Tags:    

Similar News