- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भोसले समिति ने घाटकोपर अवैध...
Mumbai News: भोसले समिति ने घाटकोपर अवैध होर्डिंग हादसे की रिपोर्ट सौंपी, हादसे में 17 लोगों की हुई थी मौत

- मई 2024 को हुए हादसे में 17 लोगों की हुई थी मौत
- भोसले समिति ने घाटकोपर अवैध होर्डिंग हादसे की रिपोर्ट सौंपी
Mumbai News. घाटकोपर (पूर्व) के छेड़ानगर स्थित पेट्रोल पंप पर अवैध होर्डिंग गिरने की घटना की जांच के लिए गठित पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति दिलीप भोसले की अध्यक्षता वाली समिति ने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। बुधवार को पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति भोसले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जांच रिपोर्ट सौंपा। फिर मुख्यमंत्री ने सील बंद जांच रिपोर्ट को गृह विभाग के पास भेज दिया है। भोसले समिति ने जांच के साथ ही अवैध होर्डिंग को रोकने के लिए उपाय योजना भी सुझाया है। बीते 3 मई 2024 को घोटकोपर में रेलवे पुलिस की जमीन पर लगे अवैध होर्डिंग के गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद सरकार ने 29 जुलाई 2024 को शासनादेश के जरिए इस घटना की जांच के लिए भोसले समिति का गठन किया था। सरकार ने उस समय समिति को एक महीने में रिपोर्ट सौंपने के लिए समय दिया था। लेकिन समिति जांच रिपोर्ट नहीं दे पाई थी। इसके बाद सरकार ने समिति की अवधि को कई बार बढ़ाया था। जिसके बाद भोसले समिति ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है।
ग्राम पंचायत सीमा में विज्ञापन होर्डिंग लगाने बनेगी नीति
राज्य के ग्राम पंचायतों की सीमा में विज्ञापन होर्डिंग लगाने और उसके लिए अनुमति लेने के संबंध में नई नीति बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार ओर से विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। राज्य के पंचायती राज निदेशक की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति को ग्राम पंचायतों के सीमा में विज्ञापन होर्डिंग लगाने और अनुमति देने के संबंध में दूसरे राज्यों के नियमों का अध्ययन करेगी। ग्राम पंचायत को प्राप्त होने वाले राजस्व व उसके विनियमन, होर्डिंग लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने की कार्य पद्धति और होर्डिंग को लेकर हादसा होने पर उसके जिम्मेदारी विज्ञापन जारी करने वाली संस्था, बीमा व दायित्व के संबंध में सिफारिश करेगी। इस समिति को एक महीने में रिपोर्ट पेश करना होगा।
Created On :   7 May 2025 10:11 PM IST