Mumbai News: राज के घर पहुंचने को लेकर उद्धव पर शिंदे ने कसा तंज, बोले - नेताओं का तांता

राज के घर पहुंचने को लेकर उद्धव पर शिंदे ने कसा तंज, बोले - नेताओं का तांता
  • मनसे अध्यक्ष के घर दर्शन के लिए नेताओं का तांता
  • उद्धव पर शिंदे ने कसा तंज
  • राऊत का फडणवीस को जवाब

Mumbai News. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के दादर स्थित निजी आवास शिवतीर्थ पर भगवान गणेश के दर्शन किए। पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया। शिंदे ने कहा कि इस बार गणेश उत्सव में राज के घर कुछ नए लोग भी दर्शन के लिए आए थे। उद्धव ने बुधवार को राज के घर पर जाकर गणेशजी के दर्शन किए थे। उद्धव ने पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे तथा शिवसेना (उद्धव) के विधायक आदित्य ठाकरे के साथ राज के घर भोजन किया था और फिर राज और उद्धव के बीच अलग से दस मिनट बैठक भी हुई थी। इसको लेकर शिंदे ने कहा कि मैं तो हर साल गणेश उत्सव में राज के घर आता हूं। लेकिन अबकी बार कुछ लोग राज के घर पर पहली दफा नजर आए। शिंदे ने कहा कि कोई परिवार एक साथ हो रहा होगा तो यह अच्छी बात है। मेरा भी राज के साथ स्नेह हैं और भविष्य में उनके साथ स्नेह भोजन भी होगा। शिंदे ने कहा कि शिवसेना (शिंदे) महायुति में शामिल है। मेरी मनसे अध्यक्ष से आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। लेकिन मैं मीडिया को सब बातें नहीं बता सकता हूं। राज से मुलाकात का कुछ राज रहने दीजिए।

डेढ़ महीने में तीसरी मुलाकात

पिछले लगभग डेढ़ महीने में राज और उद्धव के बीच तीन बार मुलाकात हुई है। राज्य सरकार की तरफ से कक्षा पहली से त्रिभाषा फॉर्मूले के तहत हिंदी पढ़ाने के शासनादेश को रद्द किए जाने के बाद बीते 5 जुलाई को उद्धव और राज वरली में 20 साल बाद एक मंच पर नजर आए थे। फिर बीते 27 जुलाई को उद्धव के जन्मदिन पर राज उनके बांद्रा पूर्व स्थित आवास मातोश्री में गए थे। इसके बाद 27 अगस्त को उद्धव अपने चचेरे भाई राज के घर पहुंचे थे

राऊत का फडणवीस को जवाब

उद्धव की ओर से गणेश दर्शन के लिए राज के घर पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मुझे लगता है कि श्रीगणेश ने सद्बुद्धि दी है। इसलिए राज और उद्धव दोनों भाई साथ आए हैं। अब दोनों भाई साथ में ही रहे। इस पर शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत ने कहा कि ठाकरे परिवार सद्बुद्धि लेकर ही जन्मा है। मुख्यमंत्री बुधवार को राज के घर गणेशजी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री ने राज के घर में गणेशजी से दोनों ठाकरे भाइयों को महाराष्ट्र के कल्याण के लिए बल देने के लिए प्रार्थना की होगी।


Created On :   28 Aug 2025 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story