- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मासूम का पहला जन्मदिन बना आखिरी,...
Mumbai News: मासूम का पहला जन्मदिन बना आखिरी, रमाबाई अपार्टमेंट दुर्घटना में मां-बेटी की मौत

- आरोपी बिल्डर गिरफ्तार, कार्रवाई की मांग तेज
- जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं
- पहले ही घोषित की गई थी खतरनाक इमारत
Mumbai News. गोपाल गुप्ता, महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का उत्साह अपने चरम पर है। चारों तरफ बाप्पा के स्वागत की गूंज सुनाई दे रही है। लेकिन इसी जश्न के बीच विरार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। विरार पूर्व के नारंगी इलाके में स्थित रमाबाई अपार्टमेंट मंगलवार देर रात मौत का मंजर बन गया। इमारत का एक हिस्सा अचानक भरभराकर ढह गया, जिसमें एक साल की मासूम बच्ची और उसकी मां की दर्दनाक मौत हो गई।
जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं
मंगलवार को इमारत में रहने वाले दंपति ने अपनी बेटी उत्कर्षा का पहला जन्मदिन मनाने के लिए छोटा-सा कार्यक्रम रखा था। रिश्तेदारों और पड़ोसियों के बीच हंसी-खुशी का माहौल था। लेकिन रात करीब 11:45 बजे यह जश्न मातम में बदल गया। इमारत का हिस्सा गिरते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में मासूम उत्कर्षा की मां आरोही ओंकार जोविल (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान उत्कर्षा ने भी दम तोड़ दिया। पिता ओंकार जोविल (25) अब तक लापता बताए जा रहे हैं।
11 लोग रेस्क्यू, 9 घायल
पुलिस और प्रशासन के अनुसार अब तक मलबे से 11 लोगों को बाहर निकाला गया है। इनमें से 9 लोग घायल हैं, जिनका इलाज मुंबई और वसई-विरार के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मृतकों में आरोही और मासूम उत्कर्षा शामिल हैं। मौके पर वसई-विरार महानगर पालिका की दमकल टीम और राष्ट्रीय आपत्ती निवारण पथक (एनडीआरएफ) राहत-बचाव कार्य में जुटी है। संकरी गलियों और घनी आबादी वाले इलाके के कारण ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है।
पहले ही घोषित की गई थी खतरनाक इमारत
स्थानीय निवासियों का कहना है कि रमाबाई अपार्टमेंट का निर्माण 2012 में हुआ था और इसमें करीब 50 फ्लैट थे। इस साल मई में महानगर पालिका ने इमारत को खतरनाक घोषित कर नोटिस जारी किया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि बिल्डर नित्तल साने को इमारत की खराब स्थिति का पता होने के बावजूद उसने किरायेदारों को वहां रहने दिया। हादसे के बाद पूरी इमारत को खाली कराया जा रहा है और जल्द ही गिराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिलाधिकारी का निरीक्षण, बिल्डर गिरफ्तार
जिलाधिकारी इंदुरानी जाखड़ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि महसूल विभाग, पुलिस प्रशासन और मनपा मिलकर बचाव कार्य में लगे हुए हैं। एनडीआरएफ की निगरानी में मलबे से लोगों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच विरार पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लालू तूरे ने जानकारी दी कि बिल्डर व जमीन मालिक नित्तल साने के खिलाफ एमआरटीपी एक्ट की धारा 52, 53, 54 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
लोगों में गुस्सा और आक्रोश
इस हादसे के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग बिल्डर और प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई की जाती तो मासूम की जान बच सकती थी। हादसे के बाद से इलाके में मातम पसरा है, हर किसी की आंखें नम हैं। विरार की यह त्रासदी न सिर्फ प्रशासनिक उदासीनता की पोल खोलती है, बल्कि यह भी बताती है कि लापरवाही और लालच कैसे मासूम जिंदगियां निगल लेता है।
Created On :   27 Aug 2025 10:15 PM IST